लार्सन एंड टुब्रो एक बड़ी कंपनी है।  उन्‍होंने अभी अपनी पिछले साल के आखिरी तीन माहिनो के पैसे की रिपोर्ट शेयर किया है। 

image credit: unsplash

पिछले साल से ज्यादा मुनाफा कामया है! उन्हें 3,987 करोड़ रुपये कमाए, जो 10% ज्यादा है पिछले साल से। 

image credit: unsplash

उन्‍होंने अपनी चीज बेच कर भी ज्‍यादा पैसा कमाया है, उनकी कुल बिक्री 48,087 करोड़ रुपये थी, जो कि पिछले साल से ज्‍यादा है।

image credit: unsplash

कंपनी के लीडर कहते हैं कि वो अपने अपने हिस्सेदारों के साथ कुछ मुनाफा बनाते हैं। उन्हें हर एक शेयर के लिए 24 रुपये देना है। 

image credit: unsplash

इसका मतलब है कि अगर किसी के पास 10 शेयर हैं, तो वो L&T से 240 रुपये पाएंगे! लेकिन ये सूचना सब शेयरधारकों के अनुमोदन के बिना नहीं हो सकता।

image credit: unsplash

एलएंडटी को अच्छे काम मिल रहे हैं क्योंकि कई लोग चाहते हैं कि वो सड़कें, इमारतें और पुल बनाएं। उनके पास इतने सारे काम हैं कि 

image credit: unsplash

वो जानते हैं कि उन्हें लम्बा समय तक काम मिलता रहेगा। वो अपनी तारकी से खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी अच्छा काम करते रहेंगे

image credit: unsplash

scorpio s11 की कीमत कितना है