State Bank Of India Mudra Loan Online Apply-भारतीय स्टेट बैंक मुद्रा ऋण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? Hindigyan24

State Bank Of India Mudra Loan Online Apply-भारतीय स्टेट बैंक मुद्रा ऋण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

state bank of india mudra loan online apply
State Bank Of India Mudra Loan Online Apply

भारतीय स्टेट बैंक मुद्रा ऋण ऑनलाइन आवेदन

स्वागत है आपको इस ब्लॉग में आजकी इस ब्लॉग में जानेंगे state bank of india mudra loan online apply कैसे करें। अगर आप e mudra लेना है तो आप 50000 तक ही अप्लाई करना होता है। अगर आप 50 हजार अप्लाई करते है तो आपको सिर्फ 5 मिनट में लोन मिल जाता है।


अगर आप 50 से ज्यादा का लोन लेना चाहते है तो आपको बैंक में विजिट करना होता है लेकिन अगर आप online sbi loan लेना चाहते है तो 50 से कम का ही भरना होगा , तो चलिए जानते है e mudra loan लेना का तरीका

Mudra Loan ऑनलाइन आवेदन

  • e मुद्रा लोन लेने के लिए आपको अपने लैपटॉप में आना है और गूगल क्रोम खोलना है
  • अब आप गूगल क्रोम में emudra.sbi.co.in/ टाइप करना है और एंटर करना है
  • अब आप स्क्रीन में proceed to e mudra में क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा और उस पेज को अच्छे से पढ़ना है , इस पेज में आपको पूरा डिटेल्स देखने को मिलेगा
  • अब आपको ok में क्लिक करना है अब आपको मोबाइल नंबर डालना है
  • अब आपको अपना नंबर डालके वेरीफाई करना है
  • अब इसके बाद are you ready share to aadhar details ऑप्शन के yes में क्लिक करें
  • उसके बाद आपका आधार नंबर भरना है और otp भरना है
  • यह बात जरूर ध्यान दें की आधार और मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी है
  • अब आपको OTP डालने के बाद वेरीफाई में क्लिक करना है
  • अब आपको अपना खाता सेविंग अकाउंट नंबर को डालना है
  • अकाउंट नंबर डालने के बाद लोन के लिए पैसा डालना है जैसे की 25000
  • अब प्रोसीड में क्लिक करना है और अपना पैन नंबर आ जाएगा
  • अब निचे आपको अपना क्वालिफिकेशन देना है
  • उसके बाद हाउस ओवरशिप में भरना है अगर रेंट में है तो रेंट नहीं तो सेल्फ में क्लिक करें
  • अब मंथली इनकम देना है जैसे की 10000
  • और फॅमिली डिपेंड देना है उसके बाद सोशल कैटगरी देना है
  • उसके बाद नो में क्लिक करके प्रॉकेड में क्लिक करें
  • अब आपको बिज़नेस डिटेल्स देना है, जैसे की जो बिजनेस है उसको भरें
  • उसके बाद अड्रेस भरना है और टाइप ऑफ़ बिजनेस में भरना है
  • और आप कौन सा काम करते है यह भरना है
  • उसके बाद दुकान खुद का है या रेंट यह भरे
  • और इसके बाद आपका बिजनेस रजिस्टर है यह नहीं यह भी भरे अगर है तो yes अगर नहीं है तो no में क्लिक करें
  • अब इसके बाद एक महीने में आपके बिजनेस से कितना सेल होता है यह भरना है
  • अब एक साल में कितना सेल होता है यह भरे
  • अब उसके बाद सबमिट करें और अगर आपका लोन अप्रूव होता है तो आपको लोन मिल जाएगा

तो दोस्तों अगर आप घर बैठे sbi से लोन लेना चाहते है तो हमने आपको SBI e mudra loan lene ka tarika बता दिया है , इस तरह आप आसानी से लोन ले सकते है तो चलिए इसके बारे में और भी डिटेल्स जानते है

मुद्रा लोन SBI 50000 की ब्याज दर क्या है?

अगर आप 50 हजार की लोन लेते है तो आपको प्रति महीना 10% प्रति माह या 12% प्रति वर्ष का ब्याज देना होता है। और इसका समय अवधी 1-5 वर्ष तक होती है

तत्काल मुद्रा ऋण ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

  • तत्काल मुद्रा ऋण ऑनलाइन करने के लिए आपको कुछ स्टेप अपनाना होगा जैसे की
  • इंस्टेंट मुद्रा ऐप डाउनलोड करना होगा
  • फ़ोन नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा
  • ऐप में लॉग इन करना होगा
  • अपनी ऋण राशि चुनना होगा
  • अपने सभी दस्तावेज़ों को भरना होगा
  • ऋण की स्वीकृति
  • ऋण का भुगतान

मुद्रा लोन पात्रता की जांच कैसे करें ?

मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक का आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना जरुरी है।

यह भी पढ़े: B Pharma Ki Fees Kitni Hai ? बी फार्मा की फीस कितना है ?

मुद्रा लोन दस्तावेज

  • आधार कार्ड होना
  • पैन कार्ड होना
  • आवेदन का स्थायी पता होना
  • बिज़नेस पता भी देना होगा
  • स्थापना का प्रमाण जरुरी
  • तीन सालो की Balance Sheet , income Tax Returns और Self tax रिटर्न्स भी जरुरी
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी आवश्यक

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने State Bank Of India Mudra Loan Online Apply- के बारे में जाना है कैसे आवेदन दे सकते है इसके बारे में हमने पूरी डिटेल्स दिए है , अगर आप लोन लेना चाहते है तो आप आसानी से लोन ले सकते है सिर्फ 5 मिनट में और लोन लेने के तरीके ब्लॉग में देख सकते है , तो दोस्तों ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साइट में विजिट करते रहे

FAQ

मुद्रा लोन प्रोसेसिंग फीस लगता है या नहीं ?

अगर लोन ले रहे है तो कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता

मुद्रा लोन कितना तक मिल सकता है?

अधिकतम 10 लाख तक मिल सकता है लेकिन अगर आप 50 हजार लेते है तो आप घर बैठे ले सकते है लेकिन 50 हजार से ज्यादा लेते है तो आपको बैंक जाना होगा

Leave a Comment