Solar Panel Subsidy : दोस्तों आपको बता दे की सरकार के तरफ से सोलर पैनल इनस्टॉल करने के लिए सब्सिडी दिया जा रहा है. हर भारतीय इस योजना का लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकता है और अपने छत में सोलर का पैनल लगवा सकता है, इसी के साथ इस महंगी में बिजली से निजात भी पा सकते हैं , तो आइये जानते हैं इसके बारे में बेहद डिटेल्स से

परिचय
दोस्तों आपको बता दे की भारत में सौर ऊर्जा (solar energy ) को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय(Ministry of New and Renewable Energy ) ने सोलर रूफ टॉप योजना ( Solar Roof Top Scheme ) का सुरुवात किया है । दोस्तों आपको बता दे की सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Scheme ) देश में हर घर के छतों में सौर पैनलों को इनस्टॉल करने के लिए बढ़ावा देने के लिए पहल किया जा रहा है । सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत से भारत में सौर ऊर्जा (solar energy ) के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
और दोस्तों सबसे अच्छी बात तो यह है की इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार अपने सभी उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है। अगर आप इस योजना का लाभ लेते है तो आपके घर में बिजली की बिल कम होगी। दोस्तों आपको बता दे की भारत सरकार का लक्ष्य 2022 तक 100 gigawatt सौर ऊर्जा क्षमता (solar power potential) प्राप्त करना है।
दोस्तों आपको जानकारी करदें की अगर आप अपने घरके छत में सोलर पैनल लगवाते हैं तो ( installing solar panels) आपको बिजलीका बिल का टेंशन नहीं होगा। क्योंकि दोस्तों आम घरों में प्रयोग में आने वाली बिजली की खपत सौर्य ऊर्जा से पर्याप्त मात्रा में पाया जा सकता है। दोस्तों आपको बता दे की राज्य सरकारके द्वारा सोलर पैनल लगाने (install solar panels) वाले परिवार को rooftop solar plants पर 30 % सब्सिडी भी दिया जाएगा , जिससे आपका खर्च घटकर 70 हजार तक हो सकता है
25 साल तक रहें टेंशन मुक्त
दोस्तों अगर आप Rooftop Solar yojana in hindi का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे आगे राज्य सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा प्राधिकरण के ऑफिस जाना होगा, आपको बता दे की सोलर पैनल नवीकरणीय ऊर्जा प्राधिकरण ही जारी करता है। दोस्तों अगर आपको इनका कार्यालय कहा है पता नहीं है तो आप इंटरनेट से पता कर सकते है , इनका कार्यालय देश के सभी प्रमुख शहरों में हैं

और दोस्तों आपको बता दे की सोलर पैनल निजी डीलरों उपलब्ध करवाया जाता हैं। इसी तरह दोस्तों अगर आपको इस योजना के तहत सब्सिडी लेना चाहते है तो आपको उसका फॉर्म इनके कार्यालयों से मिल जाएगा। और दोस्तों आपको जानकारी करदें की अगर एक बार ये solar panel आपके घरके छत में लग गया तो अगले 25 साल तक आपको बिजली का कोई टेंसन नहीं होगा , यानि की आपको फ्री में बिजली मिलेगा , और आप इस सौर्य ऊर्जा से घर के लाइट, फ्रिज, कूलर इत्यादि चला सकते है
सौर्य ऊर्जा से क्या क्या चलेगा
Rooftop Solar Scheme In Hind दोस्तों आपको बता दे की भारत सरकार का इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा में ध्यान केंद्रित करने के लिए इस योजना का सुरुवात किया गया है। सबसे जरुरी बात तो यह है की solar panels में मेंटेनेंस खर्च बेहद कम यू कहें तो ना के बराबर होता है । और दोस्तों आपको बता दे की आपको 10 साल में सिर्फ एक बार बैटरी बदलना होगा। अगर बैटरी की कीमत की बात करें तो लगभग 20 हजार के आसपास में मिल जाता है।
और दोस्तों अगर आपको सोलर पैनल की जगह बदलना है तो बेहद आसानी से बदल सकते है।दोस्तों आपको जानकारी करदे की solar panel बिजली से आप अपने घर के बत्ती से लेकर पंखे और फ्रिज, टीवी बेहद आसानी से चला सकते है। और आपको इसके लिए 1 KW की क्षमता वाली पैनल बहुत काफी है। और दोस्तों अगर आपको एक चलवानी हैं तो आपको 2 KW का पैनल लेना पड़ेगा ।
Solar Panel Rooftop Scheme Benefits क्या हैं ?
दोस्तों सोलर पैनल स्कीम के बारें में हमने अच्छे से जाना हैं। अब जानते है इसके फायदे के बारें में आपको बता दे की सोलर पैनल का अवधी लगभग 25 वर्ष तक का है। आपको बता दे की की 25 साल तक सोलर पैनल खबर नहीं हो सकता है. दोस्तों आपको बता दे की सोलर पैनल लगाने के बाद (installing the panels) आप सोलर एनर्जी के जरिए आप अपने घर में बिजली सप्लाई कर सकते है।
और आपका अपने घर के छत में सोलर पैनल लगा दिया जाएगा और और दोस्तों इसका रेख देख करना बेहद आसान भी है। आपको जानकारी करदे की सोलर पैनलों की क्षमता 1 KW से 5 KW तक की होती हैं। अगर आप सोलर पैनल लगवाते है तो आपका घर का बिजली का बिल जीरो आएगा .
सौर पैनल के फायदे (Advantages of Solar Energy in Hindi)
- दोस्तों आपको बता दे की सौर्य ऊर्जा ( solar energy ) को ऊर्जा का एक बेहद अच्छा स्रोत माना गया है क्योंकि सौर्य पैनलों से किसी भी प्रकार के प्रदूषण नहीं निकलते
- सौर्य ऊर्जा के तहत आप अपने घर के बिजली को भी बचा सकते हैं
- दोस्तों एक बार अगर सौर्य पैनल लग जाये तो ज्याद मेंटेनन्स नहीं करनी पड़ती
- और इसी तरह यह एक बेहद सुरक्षित भी माना गया है
सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन इस तरह करें
दोस्तों आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देना होता है आइये जानते है आवेदन देने का तरीका
- दोस्तों आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए या इस योजना को लगवाने के लिए सबसे पहले आपको यह आधिकारिक साइट में जाना होगा
- उसके बाद आप जब उस साइट में जायँगे तो आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप देखने को मिलेगा वहा क्लिक करना हैं
- उसके बाद दोस्तों दूसरा पेज खुलेगा वहा आपको राज्य के अनुसार लिंक का चुनाव करना होगा
- उसके बाद दोस्तों वहा एक पेज खुलेगा उसपर अपनी सारी जानकारी अच्छे से भरना हैं
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस लेख में सोलर रूफटॉप के बारें में बेहद बिस्तार से जाना है, आपको अगर इस योजना का लाभ लेना है तो अभी आप इसको अप्लाई कर सकते है, इस योजना के तहत आप अपनी घर के बिजलीका बिल बचा सकते है, और 25 साल तक आपको किसी भी प्रकार का बिजली की बिल से परेशान होने की आवश्यक नहीं है आशा करता हु आपको यह लेख पसंद आया हो, अगर आपको यह लेख पसंद हो तो जरूर लोगो में शेयर करें धन्यबाद