
Duniya ka sabse khatarnak railways track : दोस्तों आप सभी ने ट्रैन में सफर तो किया होगा , जब ट्रैन ब्रिज और नदी के अगल बगल से ट्रैन गुजरता है तब देखने लायक नजारा होता हैं । लेकिन दोस्तों अगर आपको पता नहीं तो आपको बता दे के दुनिया कुछ ऐसे रेलवेज ट्रैक है जो बेहद खतरनाक और डरावना हैं। लोग इस जगह से गुजरना नहीं चाहते। जी हाँ दोस्तों इन में से कोई भीड़भाड़ इलाके बाजार और कोई ट्रैन प्लेन के runways से गुजरता हैं। तो दोस्तों आजकी इस लेख में आपको कुछ ऐसे बेहद खतरनाक रेलवेज ट्रैक के बारे में बताने जा रहा हु जिसको सुनने से भी डर लगेगा। बने रहें हमारे इस लेख में अंतिम तक
The Devil’s Nose Train

दोस्तों यह रेलवेज ट्रैक इक्वेडोर और एलओसी जिम्बाब्वे के बिच एंडीज पहाड़ो में बना हुवा रेलवेज ट्रैक लगभग 12 KM लम्बा ट्रैक बेहद खरतनाक हैं। दोस्तों जब यहाँ से ट्रैन चलता है तो बहुत से यात्रिओं के डर से पसीने छूट जाते हैं। दोस्तों आपको जानकारी करदें की यह रेलवेज ट्रैक 1902 में बनाया गया था। इसके इंजीनियरिंग की बात करें तो बेहद शानदार हैं। आपको बता दे की जब इस रेलवेज ट्रैक को बनाया जा रहा था तब बहुत सारे लगभग 100 अधिक मजदूरों की जान चली गई थी। इस लिए दोस्तों इस रेलवेज ट्रैक को डेविल्स नोज यानि की सैतान का नाक कहा जाता हैं। आपको बता दे की जब मजदुर यहाँ इस पहाड़ से गिर कर मरे थे तब बहुत सारे मजदूरों की डेड बॉडी भी नहीं पाया गया था। दोस्तों यह पहाडिओ की बेहद उचाई तक यह ट्रैन चलता है। देखने में बेहद खतरानक लगता है यह जगह।
Most Mysterious Things in The World In Hindi | इस रहस्यमय जगह से वैज्ञानिक हैं हैरान.
Makelong Market, Thailand

दोस्तों आपको बता दे की यह ट्रैन यात्रिओ के लिए बेहद सुरक्षित है। लेकिन दोस्तों जो बहार के लोग हैं उनके लिए बेहद खतरानक हैं यह रेलवेज ट्रैक , दोस्तों आपको बता दे की यह रेलवेज ट्रैक सहर की बीचो बिच जहा अधिक आवादी हैं वहां से गुजरता हैं , और दोस्तों यहाँ पर रेलवेज की पटरी में सबसे बड़ा सब्जी पटरी लगता है। जगह की कमी होने के कारण रेलवेज की ट्रैक में सब्जी की दुकान लगाते हैं। और जब ट्रैन आती है और आवाज सुनके अपनी अपनी दुकान सब लोग हटाने लगते हैं। और जब ट्रैन चली जाती है तब फिर से लोग अपने अपने दुकान लगाना सुरु करते है।
बुलेट ट्रेन इतनी तेज कैसे चलती है ? | How does a bullet train run so fast In Hindi.
Train to the clouds

दोस्तों यह रेलवेज ट्रैक अर्जेंटीना में मौजूद हैं आपको बता दे की यह दुनिया का सबसे खतरानक रेलवेज ट्रैक में से एक हैं। दोस्तों इस रेलवेज ट्रैक को 1948 में बनाया गया था। और दोस्तों आपको बता दे की इस ट्रैक को बनाने में लगभग 27 साल लगे थे। दोस्तों आपको जानकारी करदें की इस रेलवेज ट्रैक को train to the clouds भी कहा जाता है। दोस्तों इस ट्रैक की पटरी जमीन से 4220 मीटर उचाई में हैं। यही वजह है की बहुत सारे लोग इस ट्रैन की पटरी में सफर करने से बेहद डरते हैं। दोस्तों आपको जानकारी करदें की यह ट्रैन लगभग 21 सुरंग और 29 पूल होकर जाती हैं। दोस्तों आपको बता दे की इस पूल का हाइट ज्यादा होने की कारण रेल बिभाग के लोग राजना इस पूल की चेक करते रहते है
Mysteries Of Amazon Forest in Hindi |अमेज़न जंगल का रहस्य जानके बैज्ञानिक भी हैरान है
Aso Minami Route, Japan

दोस्तों आपको बता दे की यह रेल रूट जापान का बेहद खतरनाक रेलरूट हैं , आपको बता दे की इस ट्रैक के कुछ हिस्सा एक पतला सा लोहा से होकर जाता हैं। जब यह ट्रैन इस पूल से गुजरता है तो ट्रैन ड्राइवर को बेहद सावधनी से ट्रैन चलाना पड़ता है। अगर ट्रैन ड्राइवर एक भी गलती करता है तो ट्रैन सीधे पूल से निचे गिर सकता है। इसी लिए लोग जब इस पूल से होकर गुजरते है तो उनकी आत्मा हातों में आजाती हैं। और दोस्तों यह ट्रैक थोड़ा और आगे जाके एक ज्वाला मुखी के किनारे से होकर गुजरता है। दोस्तों आपको बता दे की यह Aso Minami दुनिया का सबसे खतरानक ज्वालामुखी में गिना जाता है। और यह सक्रिय भी हैं। जब आप Aso Minami ज्वालामुखी छेत्र होकर गुजरते है तो आपको आसानी से जलते हुवे लावा देखने को मिलता है। और यह बेहद खतरनाक मंजर होता हैं
Rameshwaram railway bridge

दोस्तों यह रेल ट्रैक दक्षिण भारत चेन्नई में हैं। आपको बता दे की यह ट्रैक समुन्द्र के ऊपर से चलता हुवा तमिलनाडु से रामेश्वरम में जोड़ता है। दोस्तों आपको जानकारी करदें की इस पूल की कुल लम्बाई करीब 2 किलो मीटर तक हैं। और दोस्तों इस पूल को 19011 में बनाया गया था। उसके बाद 1014 में इसको बना के तैयार करलिया गया था। दोस्तों आपको जानकारी करदे की यह इंडिया का सबसे लम्बा दूसरा पूल हैं। दोस्तों जब यह रेल इस पूल के ऊपर से गुजरता है तो नजारा देखने लायक होता है।
Death Railways Track

दोस्तों आपको बता दे की यह Death Railways Track थाईलैंड के सहर बैंकॉक से बर्मा के सहर रंगून से जोड़ता है। दोस्तों इस रेलवेज ट्रैक की लम्बाई की बात करे तो लगभग 415 किलोमीटर का हैं। दोस्तों आपको जानकारी करदें की यह रेलवेज ट्रैक बेहद खतरनाक है और इस रेलवेज ट्रैक को 1947 में बंद करदिया गया था दोस्तों इस का बंद होने के कारण सुने आपका दिमाग चक्र जायेगा आपको बता दे की इस रेलवेज ट्रैक को बनाते समय करीब 90 हजार मजदूरों की नदी में गिरके मौत हो गया था।
यही वजह है की इस रेलवे ट्रैक को Death Railways Track hindi के नाम से जाना जाता है। और दोस्तों आपको जानकारी करदें की इस घटना के बाद भी 1957 में एक बार फिर इस रेलवेज ट्रैक को खोल्दिया गया था। दोस्तों आपको बता दे को इस जगह का बेहद तेज हवा और ट्रैन की आवाज और हिलती हुवी ट्रैन की पटरी के साथ खतरनाक जगह आपकी रूह कप देगी। आपको बता दे की अगर आप कमजोर दिल के है तो आप इस जगह को सफर नहीं कर सकते है
Jakarta Rail Route, Indonesia

दोस्तों यह इंडोनेसिया का एक हाई स्पीड ट्रैन हैं , यह ट्रैन रूट जकार्ता से बन्धुम से जोड़ता है। आपको बता दे की जकार्ता से बन्धुम का यह सफर मात्र 3 घण्टे का हैं। दोस्तों इस सफर में आपको बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलेंगे। दोस्तों जब यह ट्रैन एक घने जंगल के ऊपर बने ट्रैक से गुजरता है तब मंजर बेहद खतरानक होता है। जब ट्रैन से निचे देखते है तब घने जंगल का दृश्य बेहद खतरानक होता है
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस लेख में हमने दुनिया के कुछ ऐसे बेहद खतरनाक रेलवेज ट्रैक के बारे में जाना हैं जो की बेहद अजीब और डरावना हैं आशा करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा , अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे धन्यवाद