Pan Card Kaise Banaye | पैन कार्ड कैसे बनाये ? आसान तरीका जानिए Hindigyan24

Pan Card Kaise Banaye | पैन कार्ड कैसे बनाये ? आसान तरीका जानिए

Pan Card Kaise Banaye 2023: दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस लेख में दोस्तों अगर आपको पैन कार्ड बनवाना है और आपको यह पता नहीं है की आखिर कैसे पैन कार्ड बनवाए तो आपको टेंसन लेने की कोई जरुरत नहीं हम आपको पैन कार्ड बनाने की सभी प्रोसेस और डिटेल्स देंगे आप आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते है।

अगर आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ते है तो आपको एक एक जानकारी मिलेगा। तो चलिए जानते है Pan card banane ka tarika

Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye 

Pan Card Kya Hai ? पैन कार्ड क्या है ?

दोस्तों पैन कार्ड बनवाने से पहले हम यह जानते है की आखिर पैन कार्ड क्या होता है और पैन कार्ड क्यो जरुरी है ( pan card kyou jaruri hai ) यह जानना हर भारतीय के लिए बेहद जरुरी है। दोस्तों पैन कार्ड का पूरा नाम (pan card full form ) Permanent Account Number होता है ,

पैन कार्ड एक identification card होता है। इसका प्रयोग कोई भी बिजनेस या कारोबार, लेनदेन के लिए प्रयोग किया जाता है , और यह बेहद जरुरी भी होता है। दोस्तों पैन कार्ड हर इंडियन के लिए आवश्यक होता है। और इसी लिए हम आपको पैन कार्ड बनाने का तरीका भी बताएंगे,

लेकिन कुछ ऐसे बातें है जो आप सभी को जानकारी होना बेहद जरुरी है, और हम आपको पूरी डिटेल्स में बताने की कोसिस कर रहे है। और दोस्तों पैन कार्ड एक ऐसे चीज है जिसके बिना आप कई काम नहीं कर सकते है।

Pan Card Kyou Jaruri Hai ? पैन कार्ड क्यो जरुरी है ?

PAN Card जारी आयकर विभाग भारत सरकार के तहत किया जाता है। और पैन कार्ड परमानेंट अकाउंट नंबर और इसी नंबर के तहत सभी भारतीय भारत सरकार TAX Pay करती है। यानी की पैन कार्ड सभी के लिए एक बेहद जरुरी है। जैसे की सभी के लिए आधार कार्ड जरुरी है उसी तरह पैन कार्ड की भी जरुरी होता है।

यह भी पढ़े: टेस्ट टयूब बेबी क्या है ? Test Tube Baby Kya Hai ?

पैन कार्ड की आवश्यक बैंक में खाता खोलते समय और पैसा जामा करते समय और अन्य कामो के लिए जरुरी होता है। आपको जानकारी करदें दी की पैन कार्ड में 10 अंको की संख्या होते है। जिसे इनकम टैक्स विभाग के तहत दिया जाता है

Pan Card Kaise Banaye | स्टेप बाई स्टेप जानिए

How To Apply For New Pan Card 2023: दोस्तों पैन कार्ड बनाने के लिए हम आपको बेहद आसान तरीका और वह भी स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहें है। अगर आप अच्छे से देखते है तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी तो चलिए जानते है।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको इस लिंक में जाना है। Direct Link : Online Apply
  • दोस्तों जैसे आप इस लिंक में क्लिक करते है तो आप एक पेज में चले जाएंगे दोस्तों इस पोर्टल से आप स्पीड पैन कार्ड बना सकते है
  • उसके बाद आपको application type में जाके new pan indian citizen में क्लिक करना है, और कैटगरी में indivitual में क्लिक करना है
  • उसके बाद टाइटल में आपको shre या जो है आप वह सेलेक्ट करना है, उसके बाद अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल id को डालना है
  • उसके बाद कॅप्टचा डालना है और सबमिट में क्लिक करना है, उसके बाद आपको टोकन id मिलेगा उसको नोट करना है। उसके बाद आपको continue with pan application form में क्लिक करना है,
  • उसके बाद हम पोर्टल में लॉगिन हो चुके है, उसके बाद submit scan image through e sign में क्लिक करना है, उसके बाद आपको whether physical pan Card में क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपनी आधार की लास्ट अंक को डालना है, उसके बाद आपको अपना आधार का नाम डालना है
  • उसके बाद आपको अपनी पिता का नाम और डिटेल्स डालना है, उसके बाद next की बटन में क्लीक करना है
  • उसके बाद आपको अपनी फॉर्म को save draft करना है। उसके बाद आपको अपना इनकम की सोर्स की जानकारी देना है।
  • उसके बाद आपकी id प्रूफ के हिसाब से अपनी अड्रेस डालना है।
  • उसके बाद telephone and email में जाके अपनी कंट्री का सेलेक्ट करना है। उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल id डालना है
  • उसके बाद नो में क्लिक करके नेक्स्ट में क्लिक करना है, उसके बाद आपको सभी कोड डालना है और इंडियन सिटीजन में क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी state को चुनना है और अपनी सिटी को चूज करना है। उसके बाद नेक्स्ट में क्लीक करें
  • उसके बाद आपको अपनी id प्रूफ देना है और आधार कार्ड और डेट ऑफ़ बर्थ दें
  • और डिक्लेरेशन के ऑप्शन में हिमसेल्फ में सेलेक्ट करना है। और अपनी सहर का नाम देना है
  • उसके बाद आपको अपना इमेज और सिग्नेचर देना है। अपलोड करना है
  • उसके बाद कंटिन्यू में क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपना आधार की पहला 8 अंक को देना है
  • उसके बाद procced में क्लिक करना है। उसके बाद आपको 106 रूपये पेमेंट करना है
  • पेमेंट करने के बाद आपको authenticat में क्लिक करना है और OTP authenticat में क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके फ़ोन में एक otp आएगा उसको डालना है उसके बाद सबमिट की बटन में क्लिक करना है
  • उसके बाद continue with esign में क्लिक करना है उसके बाद एक बार फिर आधार नंबर डालना है
  • और सेंड OTP में क्लिक करना है और अब आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसमे OTP आएगा उसको डालना है और वेरीफाई OTP करना है
  • उसके बाद KYC पूरा हो चूका है और पैन कार्ड अप्लाई करने का प्रॉसेस पूरा हुवा और उसके बाद आपको एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर भी मिल जाएगा।
  • इसको ओपन करने के लिए आपको अपना डेट ऑफ़ बिरथ डालना होगा, अब आपका एप्लीकेशन प्रोसेसिंग के लिए जा चूका है।
  • आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा आप कभी भी जाके अपनी पैन कार्ड को एप्लीकेशन नंबर डालके ट्रैक कर सकते है।

Pan card ke fayde | पैन कार्ड के फायदे

दोस्तों जैसे के हमने pan Card online Apply kaise karen इसके बारे में पूरी डिटेल्स जाना है। अगर अपने अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको क्लियर हो चूका है। और अब जानते है pan Card ke fayde के बारे में आखिर pan Card ke kya fayde hai तो चलिए जानते है

  • दोस्तों पैन कार्ड को इंडियन गोवेर्मेंट के द्वारा जारी किया जाता है
  • पैन कार्ड को हर जगह मान्य होती है, ऑफिस से लेकर बस ट्रैन कही भी आप इसको अपनी आइडेंटी के तौर में प्रयोग कर सकते है।
  • अगर आप 25 से ज्यादा किसी होटल में पेमेंट कर रहे है तो बिना पैन कार्ड के पेमेंट नहीं कर सकते है
  • और वही अगर आप शेयर मार्केट में 50 हजार से ज्यादा की कारोबार करते है तो भी पैन कार्ड की आवश्यक होती है
  • और पैन कार्ड की मदत से सिबिल स्कोर जान सकते हैं
  • और लोन की जानकारी भी आप पैन कार्ड की मदत से ले सकते है

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने इस लेख में बेहद आसान तरीका से पैन कार्ड कैसे बनाये इसके बारे में जाने है। अगर अपने इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा तो आपका सभी डॉउट क्लियर हो चूका होगा। क्यो की हमने बेहद बिस्तार से जानकारी दिया है। आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर इसी तरह की जानकारी लेना है तो हमारे साइट में विजिट करते रहें। धन्यबाद

FAQ

पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है?

दोस्तों पैन कार्ड बनवाने में आपको सिर्फ 110 रूपये लगते है

2023 में पैन कार्ड कैसे बनाएं?

NSDL की अधिकारिक वेबसाइट में जाये
उसके बाद अप्लाई फॉर्म में अपना सभी डिटेल्स दर्ज करें
उसके बाद सबमिट में क्लिक करें और आपको टोकन नंबर मिलेगा
उसके बाद न्यू फॉर्म पर क्लिक करें
उसके बाद आपको सभी डिटेल्स भरना है उसके बाद शुल्क दें आपका पैन कार्ड अप्लाई हो जाएगा

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

आधार कार्ड
वोटर कार्ड
फोटो
सिग्नेचर
मोबाईल नम्बर
राशन कार्ड की प्रतिलिपि

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाईल से पैन कार्ड बनवाने के लिए UMANG APP डाउनलोड करें
उसके बाद पूछे गए सवालो को एक्सेप्ट करें
उमंग ऐप पर रजिस्टर करें
उसके बाद PAN CARD सर्च बॉक्स सर्च करें
और APPLY FOR NEW PAN CARD में क्लिक करें
उसके बाद आपको esign में क्लिक करना है और नया फॉर्म खुलेगा
पैन कार्ड अप्लाई फॉर्म को भरना है और आधार कार्ड, फॉर्म, फोटो और sign को अपलोड करना है
उसके बाद 106 रूपए फी पेमेंट करना है
और आपका मोबाइल से पैन कार्ड अप्लाई हो जायेगा

क्या हम पैन कार्ड से बैंक अकाउंट खुलवा सकते है ?

जी हाँ बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है, बैंक अकाउंट खोलने में आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड की जरुरत होती है

पैन कार्ड कब तक मिलेगा ?

पैन कार्ड आपको 15 दिन के भीतर मिलता है और यह डाक के माध्यम से आता है।

Leave a Comment