
Monsoon Update
चिलचिलाती धूपसे उत्तर भारत के लोग परेशान है , गर्मी इतना है की 10 मिनट धुप में खड़ा हो जाए तो कोयला बनजाये। और एक और पसीने से लोग परेशान है , लोग धुप से बचने के लिए घरो से बहार नहीं निकल रहे है। और इस धुप की वजह से लोगो में अफरा तफरी मचा है। इसी बिच मानसून में तेजी से आगे बढ़ता दिख रहा है , कई जगहों में भारी बारिश भी हो रही है
दोस्तों जानके खुसी होगी की बहुत जल्द ही मानसून राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में आने वाली है , लेकिन दोस्तों अरब सागर से उठा चक्रवाती लोगो को परेशान कर रही है। और इससे काफी लोगो को डर हो रहा है। इस चक्रवात से कई राज्यों बेहद ही भारी बारिश होने वाली है ,
और इसी बिच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश भर में बारिश की अलर्ट भी जारी किया है
अब उठने वाली है लहरें, और होगी तेज बारिश
मौसम भिभाग ने कहा है की गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय का खतरा मंडराने वाला है। और इस न्यूज़ के बाद लोगो में अफरातफरी मची है। और इस चक्रवात में 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से तेज हवा चलने वाली है। और दोस्तों समुन्द्र में 10 से 14 मीटर ऊंची लहरें भी उठने वाली है। और 25 सेंटीमीटर बारिश होने वाली है
Creta Electric Car- शानदार फीचर्स और कीमत जाने
दोस्तों इस चक्रवात से काफी भारी नुकसान होने वाला है , और गुजरात के कुछ इलाके में भारी बारिश के साथ साथ तेज तूफान आने वाला है। और मौसम बिभाग ने कहा है की 15 जून को गुजरात में भारी बारिश होगा ( gujrat weather )
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मानसून जल्द आने वाला है , ऐसे में IMD की ओर से एक बयान में कहा गया है की दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक सही कई सारे राज्ये में भारी बारिश होने वाली है , और ये चेतावनी है imd ने दी है।
यह भी पढ़े: ग्रीनहाउस प्रभाव क्या है