Link Aadhaar to Ration Card in hindi : आधार से राशन कार्ड लिंक करवाना प्रोसेस हुआ बेहद आसान, प्रक्रिया जानिए Hindigyan24

Link Aadhaar to Ration Card in hindi : आधार से राशन कार्ड लिंक करवाना प्रोसेस हुआ बेहद आसान, प्रक्रिया जानिए

Link Aadhaar to Ration Card in hindi

परिचय (Link Aadhaar to Ration Card)

दोस्तों आजकी इस लेख में हम जानेंगे की आधार कार्ड और राशन कार्ड कैसे लिंक करे , दोस्तों आपको पता ही है आधार कार्ड (aadhar card ) को सभी ओर लिंक करवाना बेहद आवश्यक हो गया है , जैसे की बैंक अकाउंट , मोबाइल नंबर, अन्य छेत्र में भी आधार को लिंक करवाना पड़ रहा है

इसी तरह दोस्तों अब हर जगह राशन कार्ड आधार ( Ration Card Aadhaar Link ) करवाना बेहद जरुरी हो गया है। तो दोस्तों अगर अपने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो यह करवाना बेहद जरुरी है , आज के लेख में हम यही सब जानेंगे , तो चलिए जानते है बिस्तार से बने रहे हमारे इस लेख में अंतिम तक

यह भी पढ़े :

दोस्तों आपको बता दे की राशन distribution system को पारदर्शिता बनाने के लिए राशन कार्ड और आधार एक दूसरे से लिंक ( Ration Card Aadhaar Linking ) यानी जुड़ना बेहद आवश्यक है। इसी कारण से भारतीय सर्कार के तहत राशन कार्ड और आधार जोड़ने के लिए अनिवार्य किया गया है।

आपको बता दे की आधार और राशन को लिंक करवाने से अवैध और फर्जी काम को रोकने के लिए इस को अनिवार्य किया गया है। और इसी तरह जिनका राशन है उनका हक़ का पूरा राशन मिलने के लिए इस राशन और आधार को लिंक करवाना अनिवार्य किया हैं

दोस्तों आपको बता दे की भारत सरकार आधार और राशन कार्ड को लिंक करवाना बेहद अनिवार्य किया है। लेकिन अब कैसे करें दोस्तों लिंक करने के लिए आपको my ration app और ऑनलाइन पोर्टल के सहायता से आप राशन आधार को लिंक कर सकते है।

तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी करेंगे की आधार और राशन( Ration Card Aadhaar Card Link ) को कैसे लिंक किया जाता है। तो दोस्तों अगर आपको लिंक करवाना है तो निचे बताया गया सभी स्टेप को फॉलो करें,

राशन कार्ड और आधार कार्ड इस तरह लिंक करें (Ration Card Aadhar Linking Process)

  • Link Aadhaar to Ration Card दोस्तों आधार और राशन लिंक करवाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना फ़ोन में now services में राशन एप्प ( ration app ) ओपन करना है
  • उसके बाद आपको Aadhar seeding के एक ऑप्शन दिखाई देगा वहा पर जाए और उस ऑप्शन में क्लिक करें
  • उसके बाद जैसे आप उसमे क्लिक करेंगे तो आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा पहला राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर ( Aadhaar Card Number )
  • उसके बाद दोस्तों आपको नंबर डालके प्रोसेस करना है उसके बाद आपको मेमर्स और आधार सीडिंग का डिटेल्स देखने को मिलता है
  • उसके बाद आपको यहाँ से पता चल सकता है की किस सदस्य का आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है या नहीं
  • दोस्तों उसके बाद आपको खाद्य एवं रसद विभाग की वेब साइट में एंट्री करना है।
  • उसके बाद दोस्तों आपको Online Services में क्लिक करना हैं
  • उसके बाद आपको मोबाइल के साथ राशन कार्ड लिंक में क्लिक करदेना हैं।
  • उसके बाद दोस्तों जैसे ही आप क्लिक करेंगे कार्ड की कैटगरी आएगा और कैटगरी सेलेक्ट करके राशन कार्ड का नंबर डालने को बोलै जाएगा
  • उसके बाद आपको अपना राशन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड का नंबर डालना है
  • उसके बाद दोस्तों आपको सर्च में क्लिक करना है और आधार नंबर दर्ज करना है
  • उसके बाद आपके फ़ोन में एक OTP आएगा आपको otp डालने वेरीफाई करदेना हैं
  • और इस प्रोसेस से आप अपना आधार को राशन कार्ड से लिंक करवा सकते है

जानिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के फायदे

Link Aadhaar to Ration Card दोस्तों आपको जानकारी करदें की अगर आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाते है तो आपको बहुत सारे फायदे देखने की मिलता है। तो चलिए जानते है राशन कार्ड को आधार से लिंक करने का फायदे क्या हैं जानते है।

तो दोस्तों अगर आप अपने आधार कार्ड को राशन से लिंक करवाते है तो आपको हर एक सदस्य को मिलेगा आपको जानकारी करदें के यूनिट के हिसाब से राशन मिलता है

इसी तरह दोस्तों आपको किसी भी प्रकार का अवैध और ठग का सामना नहीं करना पड़ेगा। और आप अपना राशन कार्ड को बेहद आसानी से सभी बितरण की चेक कर सकते है। और दोस्तों आपको यह भी पता चलेगा की आपको किस महीने कितना राशन मिला और कब मिला यह सब पता लगा सकते है ,

और दोस्तों राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाने से सरकार के द्वारा राशन की बितरण ( Ration Distribution System ) का फायदा आपको लगातार मिलता रहता है

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Link Aadhaar to Ration Card : आधार से राशन कार्ड लिंक करवाना प्रोसेस हुआ बेहद आसान, प्रक्रिया जानिए इसके बारे में बेहद बिस्तार से जाना है , अगर अपने अभी तक अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द करवा लेना चाहिए नहीं तो सरकार की ओर से मिलने वाला सभी सुबिधा से बंचित हो सकते है। लेकिन दोस्तों आपको आधार कार्ड से राशन कार्ड की लिंक करवाना बेहद आवश्यक है। लिंक करवाने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल देख सकते हैं

FAQ

बिहार में आधार कार्ड को राशन कार्ड से कैसे लिंक करें?

सबसे पहले आपको राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरुरी है
घर के मुखिया की पासपोर्ट साइज की फोटो की आवश्यक
परिवार की सभी की आधार और राशन कार्ड की फोटो copy
बैंक खाता की पासबुक
ओरिजनल राशन कार्ड और फोटोकॉपी।

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?

नज़दीकी एनरोलमेंट सेंटर में जाएँ और , आधार एनरोलमेंट फॉर्म मांगे और अपना मोबाइल नंबर दे कर फॉर्म जमा करें। इसके लिए आपको 25 रुपये शुल्क देना होगा

1 thought on “Link Aadhaar to Ration Card in hindi : आधार से राशन कार्ड लिंक करवाना प्रोसेस हुआ बेहद आसान, प्रक्रिया जानिए”

Leave a Comment