
Kidney Stone Symptoms In Hindi
दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस लेख में आजकी लेख में हम आपको Kidney Stone Symptoms Hindi | गुर्दे की पथरी के लक्षण क्या होते है ? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो हमारे इस लेख में अंतिम तक बने रहें। जैसे की आपको पता है की अस्वस्थ जीवनशैली के साथ साथ गलत भोजन के कारण कई बीमारी होती है।
और उन्ही बीमारी में के किडनी स्टोन भी है जिनको हिंदी में पत्थरी भी कहा जाता है। अगर आपको पत्थरी है तो आपको बहुत तेज दर्द होगा और कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। तो आइये जानते है इसके बारे में डिटेल्स में
Papaya Leaf Juice For Dengue | डेंगू के लिए पपीते के पत्ते का रस के फायदे जानिए
पत्थरी क्या है (What is Kidney Stone in Hindi)
किडनी पत्थरी एक कठोर, क्रिस्टलीय खनिज पदार्थ होता है। जो की गुर्दे या मूत्र के नली के भीतर बनता है। किडनी पत्थरी एक सामान्य स्थिति है यह किसी भी उम्र की लोगो को हो सकता है। दोस्तों यह पत्थरी छोटे छोटे होते है लेकिन यह बेहद खतरनाक दर्द देता है।
दोस्तों किडनी में पत्थरी तब बनता है जब मूत्र में कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड की मात्रा ज्यादा होता है। और यह पदार्थ क्रिस्टल बना लेता है और जाके किडनी में जमा हो जाता है। और धीरे धीरे पथरी का रूप लेलेता है ।
आपको जानकारी करदें की किडनी पत्थरी का आकर बालू की तरह भी हो सकता है और एक गेंद के आकर की भी हो सकता है।
अगर आपके किडनी में पथरी है तो आपको कई लक्षण देखने को मिल सकता है। इसके बारे में हम अंतिम में बात करेंगे
किडनी स्टोन कितने प्रकार के होते है (Types of Kidney Stone in Hindi)
दोस्तों किडनी स्टोन कई प्रकार के होते है जैसे की हमने निचे नाम और उसके बारे में बताया है। आये जानते है
कैल्शियम स्टोन
यह स्टोन किडनी स्टोन का सबसे आम प्रकार का होता है। और यह कैल्शियम और ऑक्सालेट के द्वारा बनता है। इन स्टोन में कैल्शियम फॉस्फेट या कैल्शियम कार्बोनेट जैसे अन्य पदार्थ भी पाया जा सकता है।
यूरिक एसिड स्टोन
दोस्तों यह पथरी तभी बनता है जब आपके मूत्र में ज्यादा मात्रा में अम्लीय होता है। और यह ज्यादा प्रोटीन आहार, गाउट या कुछ दवाओं के कारण हो सकता है
स्ट्रुवाइट पत्थर
दोस्तों आपको यह जानना जरुरी है की यह वाला पथरी तभी होता है जब आपके मूत्र नली में संक्रमण होता है। और यह मैग्नीशियम, अमोनियम और फॉस्फेट बना हुवा होता है
सिस्टीन स्टोन
दोस्तों आपको बता दे की यह वाला पत्थरी बेहद दुर्लभ होती है। यह पथरी एक आनुवंशिक विकार के कारण होता है। और जिसके कारण गुर्दे सिस्टीन नामका एक निश्चित अमीनो एसिड ज्यादा मात्रा में उत्सर्जन करता है
अन्य प्रकार के गुर्दे की पथरी
दोस्तों गुर्दे का पथरी और भी प्रकार के हो सकते है। जो की कई पदार्थ से बने हो सकते है। जैसे की कैल्शियम फॉस्फेट, स्ट्रुवाइट या ज़ैंथिन और अन्य
किडनी स्टोन होने के कारण क्या है ? (Causes of Kidney Stone in Hindi)
दोस्तों यह जानना आपको बेहद जरुरी है की आखिर किडनी ने कैसे पथरी होता है। अगर आपको पता है तो ठीक है नहीं पता है तो हम आपको पूरी डिटेल्स में बताने जा रहें है। दोस्तों किडनी पथरी कई तरह से होती है ,कई गलतिया से भी होती है।
और वह गलतिया आपको जानना जरुरी है। हमने निचे कई महत्वपूर्ण जानकारियां दिए है आइये जानते है
- दोस्तों किडनी में पत्थरी होने का एक मुख्या कारण कम पानी पीना भी है। अगर आप पानी का मात्रा कम करते है तो आपको किडनी में पथरी हो सकता है। इसी लिए रोजाना करीब 5 से 6 गिलास पानी का सेवन जरूर करें
- दोस्तों अगर आप ज्यादा कैल्शियम वाली दवा का सेवन करते है तो आपको किडनी में पथरी हो सकता है।
- और कुछ ऐसे बीमारी होते है जो उनकी वजह से भी किडनी में पथरी होने का कारण बनता है जैसे की सिस्टिक फाइब्रॉइड्स, इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज और ट्यूबलर एसिडोसिस
- कई ऐसी महिलाये होती है जिनको एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी होती है अगर उनपर एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी होती है तो उनको किडनी में पथरी का समस्या हो सकता है
- और ओवरी निकल चुकी निकल चुकी महिला को भी किडनी में पथरी होने का समस्या देखा गया है
- और आनुवंशिकी और अंतर्निहित बीमारियां की कारण भी किडनी में पथरी होने का कारण बना रहता है
तो चलिए दोस्तों अब जानते है Kidney Stone Symptoms के बारे में
Kidney Stone Symptoms
Pain
दोस्तों जब भी किडनी में पथरी होता है तो पीठ, बाजू या पेट के निचले हिस्से बेहद तेज दर्द होता है। और यह दर्द लहरों में भी आ सकता है। और फिर उलटी के साथ साथ मतली भी हो सकती है
Urinary changes
दोस्तों किडनी में पथरी जब होता है तो पेशाब की रंग थोड़ा चेंज हो जाता है। और साथ में बार बार पिसाब करने की आवशयक होता है। और कई बार तो पेशाब करने में परेशानी भी होने लगती है। और साथ में पेशाब खून भी दिखाई देने लगती है। और पेशाब गुलाबी रंग का और हल्का लाल भी दिखने लगता है
- पेशाब करते समय बेहद दर्द का सामना
- पेशाब के साथ खून दिखाई देना
- पेशाब से दुर्गंध आने लगना
- पेशाब में धुंधलापन दिखाई देना
- बार-बार पेशाब आना
- यूरिन मार्ग में संक्रमण दिखाई देना
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने इस लेख में किडनी में पथरी होने के सिम्पटम्स के बारे में जाना है आशा करते है आपको यह लेख से सभी डिटेल्स क्लियर हो चूका होगा अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस वेब साइट में जरूर आते रहें
FAQ
किडनी स्टोन का पता कैसे चलता है?
किडनी में पथरी होने पर पेट और कमर मे दर्द, जी मिचलाने की समस्या और बार-बार उल्टी और यूरिन में इंफेक्शन और यूरिन में जलन होने लगे तो किडनी स्टोन हो सकता है
किडनी में स्टोन होने से क्या होता है?
दोस्तों जब भी किडनी में पथरी होता है तो पेट दर्द के साथ साथ कई तरह के लक्षण भी दिखाई देने लगती हैं
किडनी स्टोन का दर्द कहाँ होता है?
जब भी किडनी में पथरी होता है तो पसलियों के नीचे दर्द होता है और कमर या फिर पेट दर्द होता है. – और पेशाब में दिक्कत होना किडनी स्टोन का संकेत हो सकता है, आपको जानकारी होनी जरुरी है की जब भी किडनी स्टोन होता है तो व्यक्ति को पेशाब करते समय तेज दर्द या फिर जलन जैसे समस्या होने लगती है