
केदारनाथ कहाँ है ? Kedarnath Kahan Hai-
केदारनाथ हिन्दू धर्म की एक पवित्र मंदिर है। और केदारनाथ भगवान शिव को समर्पित है, और ये मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। कई लोगो का सवाल होता है
की Kedarnath Kahan Hai तो आपको बता दे की केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल हिमालय में बसा हुवा है। ये मंदिर मंदाकिनी नदी के स्रोत के पास और समुद्र तल से 3,583 मीटर की उचाई में स्थित है
आपको बता दे की केदारनाथ उत्तराखंड में चार चार तीर्थ स्थलों में से एक है। यहाँ हर साल लाखो लोग दर्शन करने आते है। चार धाम में से अन्य 3 धाम बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं। कहा जाता है
की केदारनाथ मंदिर को 8वीं शताब्दी के हिंदू दार्शनिक और धर्मशास्त्री शंकराचार्य द्वारा निर्मित किया गया था और ये भी कहा जाता है की मंदिर में भगवान शिव का स्वयंभू लिंग स्थापित है
आपको बता दे की केदारनाथ दुनिया भर में लोकप्रिय तीर्थस्थल है। ये मंदिर अप्रैल से नवंबर तक भक्तो के लिए खोला जाता है। और लाखो भक्त भगवान् को दर्शन करने आते है। आपको बता दे की kedarnath ki yatra एक कठिन से भरा हुवा है।
तीर्थयात्रियों को मंदिर की दर्शन करने के लिए सड़क, रेल और फिर पैदल यात्रा करना होता है। आपको बता दे की यात्रा की अंतिम चरण एक खड़ा पहाड़ की रास्ते से करना होता है।
कई सारे चुनती के बावजूद यात्री यात्रा करते है और दर्शन करते है। केदारनाथ एक बेहद ही सुंदर और पवित्र स्थान है, और आपको बता दे की जब आप मंदिर पहुंच जाते है तो आपको चारो ओर बेहद ही सुन्दर नजारा देखने को मिलता है , और ये दृश्य आश्चर्यजनक हैं।
कुछ ऐसी चीजें जो आप केदारनाथ में कर सकते हैं
- केदारनाथ मंदिर घूमे : केदारनाथ मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर एक मुख्या स्थान है जहाँ आपको घूमना चाहिए
- आसपास के क्षेत्र का अवलोकन करें: ये मंदिर एक बेहद ही सुन्दर जगह में बसा है और ये मंदिर सुंदर पर्वतीय क्षेत्र भी है और आपको इसके आसपास की सभी छेत्र का अवलोकन करना चाहिए
- ट्रैक के लिए जाये: अगर आप दर्शन कर चुके है तो आपको वहां ट्रैक के लिए जाना चाहिए
- मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाएं: मंदाकिनी नदी हिंदुओं का एक बेहद ही पवित्र स्थान है , अपने आप को शुद्ध करने के लिए नदी में डुबकी लगाए
- आस-पास के गाँवों में घूमे : अगर आप केदारनाथ घूमने गए तो आपको आसपास के सभी गांव में घूमना चाहिए क्यो यहाँ कई सारे गांव है और सभी गांव बेहद ही सुन्दर और शांत है। इसके अलावा गांव के लोगो से भी मिल सकते है और वहां का रहन सहन को देख सकते है
केदारनाथ की यात्रा की योजना बना रहे है तो इन बातों का ध्यान दें
- अगर आप केदारनाथ जा रहे है तो सबसे अच्छा समय गर्मियों (अप्रैल-नवंबर) है , इस समय गर्म और सड़के साफ़ होती है
- और केदारनाथ में मौसम परिवर्तन होता रहता है , इसके लिए आपको हर प्रकार से तैयार होना जरुरी है
- केदारनाथ जा रहे है तो आपको स्वस्थ होना बेहद जरुरी ह। क्यो की मंदिर की चढ़ाई खड़ी है और चुनौतीपूर्ण
- और इसके साथ साथ आपको भोजन और पानी का बेवस्था करना चाहिए
- इसके अलावा आपके साथ प्राथमिक चिकित्सा किट भी होना जरुरी है क्यो की रास्ते में आपको अस्पताल नहीं मिलेगा
वैष्णो देवी में इलेक्ट्रिक कार कैसे बुक करें
निष्कर्ष
अंत में ये कहना चाहता हु की केदारनाथ एक सुंदर और पवित्र स्थान है, और अगर आप केदारनाथ की दर्शन करते है तो आपको कई सारे लाभ देखने को मिलते है। लेकिन ये यात्रा काफी चुनौती से भरा हुवा है। इसके लिए आपको तैयार होना आवश्यक है। और साथ में सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण है।