IAS Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai-IAS बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? Hindigyan24

IAS Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai-IAS बनने के लिए क्या करना पड़ता है ?

IAS Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

IAS Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

अधिकतम युवाओं की यही सपना होता है की एक दिन IAS officer बने लेकिन हर किसी का IAS बनने का सपना पूरा नहीं होता है क्यो आईएएस बनने के लिए किस्मत और मेहनत दोनों मजबूत होना जरुरी है। दोस्तों आईएएस एग्जाम को भारत का सबसे कठिन एग्जाम भी माना गया है।

अगर आप आईएएस बनना चाहते है तो आपको दिन रात एक करके मेहनत करके आईएएस बन सकते है। लेकिन दोस्तों अभी कई लोगो को यह पता नहीं है की ias banne ke liye kya kre और kaise ias bane तो दोस्तों आजकी इस लेख में हम आपको ias banne ke liye kya karna hoga इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

IAS क्या होता है ( What is IAS )

सबसे पहले तो यह जानना जरुरी है की ias kya hai , तो आपको बता दे की आईएएस भारत का उच्च स्तर का प्रशासनिक अधिकारी है। ias ka full form Indian administrative services होता है। दोस्तों आईएएस को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है।

अगर इस एग्जाम को कोई भी छात्र पास होता है तो वह उच्च स्तर के अधिकारी के ऑफिसर बन जाते है। आपको बता दे की आईएएस अफसर राज्य और केंद्र दोनों जगह में काम कर सकते है। जैसे की जिला अधिकारी डिप्टी कलेक्टर , गृह सचिव रक्षा सचिव

IAS बनने की उम्र सीमा क्या है ?

दोस्तों आईएएस बनने के लिए उम्र सिमा देखा जाता है और आईएएस बनने के लिए उम्र सिमा 32 से लेकर 37 तक होती है और इसमें भी 3 प्रकार है

  • Geranal वर्ग के अधिकतम 32 वर्ष
  • OBC वर्ग के अधिकतम 35 वर्ष
  • ST/ SC वर्ग के अधिकतम 37 वर्ष

IAS बनने की योग्यता क्या है ?

अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो आप आईएएस बन सकते है। किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री है तो भी आप बन सकते है। इसके अलावा और भी योग्यता और मानदंड है आइये जानते है

  • भारत का निवासी होना जरुरी है

कितनी बार IAS का एग्जाम दे सकते हैं

दोस्तों यह जानना जरुरी है की आईएएस की एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है। तो इसके लिए शर्तें और मापदंड निर्धारित किया गया है तो आइये जानते है। इसके बारे में

  • जनरल कैटेगरी के छात्र को : 6 बार
  • ओबीसी कैटेगरी के छात्र: 9 बार
  • एसटी और एससी छात्रों के लिए : No Limit 
  • जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए: No Limit

IAS exam pattern क्या है ?

आईएएस बनने के लिए आपको 3 चरणों में एग्जाम देना होता है आइये जानते है

  • Prelims Exam
  • Main exam
  • Interview

Prelims exam में दो पेपर होते है। इस एग्जाम में पहला वाला पेपर 100 अंक का दिया जाएगा और इस पेपर में आपसे सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप का पूछा जाता है। और इस सवाल का जवाब यानि एग्जाम टाइम 2 घंटे का होता है। और वही दूसरा वाला पेपर देने के लिए 2 घंटे का समय होता है

और इस पेपर में सवाल और जवाब देना होता है और 80 प्रश्नो का उत्तर देना पड़ता है। तो दोस्तों अगर इस एग्जाम में पास हो गए तो आपको मैं एग्जाम में बैठने का मौका मिलता है

Main exam में आपको पूरा 9 पेपर देना होता है। इसमें टोटल नंबर 1750 होता है। अगर आपने इस एग्जाम को अच्छे मार्क से पास कर लिया है तो आपको इंटरव्यू के लिए योग्य माना जाएगा और आपको इंटरव्यू के लिए चयन किया जायेगा

Interview में आने के लिए आपको मुख्य एग्जाम पास करना होता है अगर आपने पास करलिया है तो आपका चयन इंटरव्यू के लिए किया जाता है। इस इंटरव्यू में आपसे कई सारे सवाल पूछा जाता है

जो की कई सारे मुद्दों के ऊपर होता है। और यह भी कहा जाता है की सबसे ज्यादा छात्र इंटरव्यू में फ़ैल हो जाते है और यहाँ फ़ैल होने की वजह से आईएएस नहीं बन पाते है

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने ias banne ke liye kya karna hoga इसके बारे में जानकारी दिया है। अगर आप भी आईएएस बनना चाहते है तो हमने इस लेख में पूरी डिटेल्स से जानकारी दिया है देख सकते है। जैसे की आपको पता ही होगा की भारत का सबसे कठिन एग्जाम आईएएस का होता है

और अगर आप Prelims Exam , Main Exam , Interview में पास हो जायेगे तो आप आईएएस बन जायेंगे तो दोस्तों ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे इस साइट में विजिट करते रहें

यह भी पढ़े :

FAQ

आईएएस बनने के लिए कौन सी तैयारी करनी पड़ती है?

ग्रेजुएशन परीक्षा पास करना होगा उसके बाद आईएएस परीक्षा के लिए पैटर्न देखना होगा उसके बाद यूपीएससी परीक्षा देना होगा उसके बाद यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करना होगा उसके बाद mains पास करना होगा उसके बाद इंटरव्यू देना होगा अगर इंटरव्यू पास हो गए तो आईएएस बन गए

आईएएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई अच्छी है?

बैचलर ऑफ आर्ट्स डिग्री

आईएएस इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

अधिकतम अंक 275 हैं

आईएएस की सैलरी कितनी होती है?

56100 रुपये से लेकर 3 लाख के आस पास

Leave a Comment