
Hyundai Electric Car Mileage कितना है ?
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का माइलेज 452 किमी/फुल चार्ज है। Hyundai एक ब्रांड है और कई सालों से यह कंपनी कारें बना रही है। यह कंपनी एक high-quality कार बनाती है। और सभी कारें reliable और efficient होती है। इसी तरह इस कंपनी ने अभी के समय में इलेक्ट्रिक कार बनाने पे ध्यान दिया है। और इस कंपनी ने कुछ कारें भी प्रस्तुत किया है।
इस कंपनी ने जो इलेक्ट्रिक कार लांच किया है वह बेहद efficient है और impressive Mileage देती है। तो दोस्तों आजकी इस लेख में हम आपको hyundai kona electric Mileage के बारे में जानकारी देंगे बने रहें हमारे साइट में अंतिम तक
Hyundai Kona Mileage-हुंडई कोना माइलेज
Hyundai Kona Electric car लोगो को काफी पसंद आ रहा है। रेंज के लिए इस गाड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। तो दोस्तों हमने निचे Hyundai Kona Electric ki Mileage के बारे में जानकारी दिया है तो आइये जानते है पूरी डिटेल्स में
The Basics
दोस्तों यह एक subcompact SUV है और यह कार 2018 में लांच हुवा था। इस कार में 64 kWh lithium-ion battery लगा हुवा है। और यही बेट्टेरी इलेक्ट्रिक मोटर को चलाता है। और इससे 201 horsepower और 291 lb-ft torque पैदा होता है। दोस्तों इस कार की रेंज 258 माइल्स तक है। और यह कार अपने क्लास का सबसे अधिक रेंज देने वाला कार है
Creta Electric Car- शानदार फीचर्स और कीमत जाने
Efficiency
efficient के हिसाब से इस कार की रेंज दमदार है। आपको जानकारी करदें की EPA तहत 132 MPGe सहर में और 108 MPGe हाईवे पर और 120 MPGe कंबाइन में है। कई लोग यह भी जानना चाहते है की MPGe ka matlab kya hota hai तो आपको बता दे की इसका मतलब “miles per gallon equivalent” होता है और आपको बता दे की इसी से electric और gasoline powered vehicles का energy efficiency का comparison किया जाता है
Charging
इस कार को 120-volt household outlet से चार्ज किया जा सकता है या फिर Level 2 charging station में चार्ज किया जा सकता है। अगर इस कार को 120-volt outlet से चार्ज किया जाये तो इस को फुल चार्ज होने में करीब 59 घंटे लगते है। लेकिन इस कार के मालिक इसकी चार्ज के लिए Level 2 charging station install करवा लेते है।
और इस तरह 9 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। और दोस्तों यह कार DC fast charging के साथ भी कम्पेटिबल हो सकता है। और इससे 80 % चार्ज सिर्फ 47 मिनट में किया जा सकता है
Driving Experience
यह कार ड्राइविंग के लिए बेहद दमदार और smooth और quiet है। इस कार में तुरंत ही टार्क मिलता है क्यो की इसमें इलेक्ट्रिक मोटर होते है। और इसकी वजह से acceleration बेहद ही फ़ास्ट रेस्पॉन्सिव करता है। आराम दायक राइड के लिए यह कार दमदार है इस कार की suspension system कम्फर्टेबल देता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने hyundai kona ev mileage के बारे में जाना है और कई सारे डिटेल्स भी हमने इस लेख में जाना है। अगर आप इस कार लेना चाहते है तो देख कर ले सकते है , और हमने इस लेख में माइलेज और अन्य कई सारे डिटेल्स भी जाने है ऐसे ही जानकारी के लिए साइट में विजिट करते रहें
FAQ
Hyundai Electric Car की माइलेज कितना है ?
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का माइलेज 452 किमी/फुल चार्ज है।
भारत में हुंडई कोना की कीमत कितना है ?
Rs.23.84 – 24.03 Lakh