
Home Remedies For Dandruff In Hindi
स्वागत है आपको हमारे इस लेख में आजकी इस लेख में हमको डैंड्रफ की परेशानी से निपटने के लिए कुछ शानदार घरेलु उपाए बताएँगे , डैंड्रफ एक बेहद शर्मनाक और निराशाजनक समस्या है। यह समस्या लगभग सभी को झेलनी पड़ती है। डैंड्रफ सर पर खमीर के अतिवृद्धि के कारण होता और यह आपको खुजली जैसे समस्या देता है।
दोस्तों डैंड्रफ के लिए आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक डैंड्रफ शैंपू देखने को मिलेंगे लेकिन हम आपको सबसे अच्छा घरेलु उपचार के बारे में बताएँगे और यह घरेलु उपाए आपके डैंड्रफ के लक्षणों को बेहद कम करेगा तो चलिए जानते है Dandruff gharelu upchar के बारे में
Apple Cider Vinegar

दोस्तों आपको बता दे की Apple Cider Vinegar for Dandruff के लिए बेहद फायदे होते है, सबसे पहले आपको बराबर मात्रा में सेब का सिरका को पानी में मिलाएं, उसके बाद आपको इस मिश्रण को स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करना होगा और यह उसके बाद आपको15-20 मिनट के लिए छोड़ देना है। उसके बाद धोना है , दोस्तों आपको बता दे की सेब का सिरके की अम्लता सर के पीएच को मेन्टेन बनाये रखता है, जो की खमीर के विकास को कम करने में मदद करता है
Baking Soda

दोस्तों अपने बेकिंग सोडा का नाम तो सुना ही होगा हर घर में आसानी से मिल जाएगा अगर घर में नहीं है तो दुकान से ले सकते है। एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेना है । उसके बाद आपको पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करना है , उसके बाद दोस्तों आपको अपने सर को पानी से धो लेना है, आपको बता दे की बेकिंग सोडा स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, और यह डेड स्किन सेल्स को हटाने और फ्लेकिंग को कम करने में मदद करता है
Tea Tree Oil

दोस्तों अगर आप Dandruff से परेशान है तो टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को आप नारियल की तेल के साथ मिलाकर अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें। और करीब 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद साफ़ पानी से धोलें। दोस्तों आपको बता दे की चाय के पेड़ के तेल में एंटीफंगल गुण पाया जाता हैं जो की सर पर खमीर के विकास को कम करता है
Aloe vera

दोस्तों Aloe vera एक औसधि गुणों से भरपूर है , यह कई कामो के लिए इस्तेमाल होता है, और इसी तरह हम इसको डैंड्रफ के लिए भी उसे कर सकते है, सबसे पहले आपको अपने स्कैल्प पर एलोवेरा जेल लगाना है, और करीब 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है आपको बता दे की Aloe vera की जेल में सुखदायक और मॉइस्चराइजिंग गुण पाया जाता हैं जो की खुजली और पपड़ी को कम करने में बेहद मदद करता है
Lemon Juice

निब्मु हर घर में मिलजायेगा और निम्बू एक औसधि गुणों से भरपूर है अगर आप डेंड्रफ से परेशान है तो निम्बू का रस आपका समस्या का समाधान करेगा इसके लिए आपको एक आधे नींबू लेना है और उसका रस को एक कप पानी में मिला देना है। उसके बाद आपको इस मिश्रण को अपने स्कैल्प में अच्छे से मसाज करना है और इसे करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ देना है। नींबू का रस स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने और यीस्ट के विकास को कम करने में मदद करता है
Disclaimer: इस ब्लॉग में लिखा गया आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी देता है। इसमें किसी भी प्रकार की योग्य चिकित्सा राय सलाह नहीं देता है। अधिक जानकारी लेने के लिए आपको किसी भी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से सलाह लेना होगा। hindigyan24 इन सभी जानकारी के लिए जिम्मेदार का दवा नहीं करता।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Home Remedies For Dandruff In Hindi | डैंड्रफ के लिए घरेलू उपाय जानिए, के बारे में डिटेल्स से जाना है , अगर आप भी डैंड्रफ से परेशान है तो यह लेख आपके लिए था अगर अपने यह लेख अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको सभी जानकरी मिल चूका है ऐसे ही लेख और जानकारी लेने के लिए हमारे इस साइट में विजिट करते रहें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
यह भी पढ़े :
- Methi Water Benefits: मेथी के दानों में छिपे हैं बेहद खास गुण जानिए
- Quick Weight Loss Drink | वजन जल्दी कम करने के लिए पियें यह चीजे
FAQ
1 दिन में डैंड्रफ कैसे हटाए?
2 चम्मच नारियल के तेल में नींबू (Lemon) डालकर अच्छे से मिक्स करें. उसके बाद २० मिनट तक सर पर लगाए रखे, और बाल धो लें
रूसी को जड़ से खत्म कैसे करें?
सप्ताह में दो बार दही से बालों को धोने से डैंड्रफ जड़ से ख़त्म हो सकता है
डैंड्रफ के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है?
Himalaya Anti Dandruff Shampoo With Tea Tree
डैंड्रफ से बालों को क्या नुकसान होता है?
अगर आपके सर में डेंड्रफ है तो सिर में खुजली के साथ-साथ बालों का झड़ने जैसे समस्या देखि जा सकती है