
Findla Fruit |परिचय
आजके समय में कई सारे विदेशी फलों और उन फलो की रूचि बढ़ती जा रही है। और इसी तरह एक ऐसी फल है जिनका एक अनोखा स्वाद और पोषण काफी लोकप्रिय है। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है, Findla Fruit hindi के बारे में इस फल को Ceylon gooseberry या फिर Nelli के नाम से भी जाना जाता है। और यह फल कई देशो में पाए जाते है
जैसे की इंडिया, श्री लंका, और दक्षिण पूर्व एशिया में भी यह फल प्रसस्त पाए जाते है। तो दोस्तों अब हम इस लेख में इस फल के बारे में आपको डिटेल्स से जानकारी देंगे और इसका पोषण कितना खास है इसके बारे में भी चर्चा करेंगे। और, इंडला फ्रूट को आहार में कैसे शामिल करे ? यह भी जानेंगे
फाइंडला फल क्या है? ( What is Findla Fruit? )
दोस्तों यह फल एक छोटा, हरा-पीला प्रकार का होता है। चेरी टमाटर जैसे ही इसका आकर होता है। और इस फल का स्वाद तीखा, खट्टा होता है। Findla Fruit ka upyog दवाओं और खाना पकाने में किया जाता है
और यह ज्यादातर श्रीलंका और दक्षिण पूर्व एशिया में उपयोग किया जाता है। दोस्तों इस फल के एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी भरपूर होते है। जो की स्वस्थ के लिए काफी लाभदयक है। और प्रतिरक्षा और समग्र स्वास्थ्य को बनाये रखने में मदत करता है
फिंडला फल में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutritional Value of Findla Fruit )
दोस्तों Findla Fruit benefits की बात करे तो इस फल में भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट होते है। और स्वस्थ के लिहाज से यह फल बेस्ट है। तो अब हम आपको इस फल में अन्य पोषक तत्व के बारे में बताएँगे
विटामिन सी:
इस nagfani phal में भरपूर विटामिन सी पाए जाते है, और इस फल में संतरे की तुलना में करीब 40 गुना ज्यादा विटामिन सी पाए जाते है। विटामिन सी की कई फायदे होते है। जैसे की ऊतकों की वृद्धि में विटामिन c आवश्यक होता है, और इसी तरह घावों को भरने के लिए भी और त्वचा को स्वस्थ बांये रखने में मदद करने के साथ साथ, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनने में मदत करता है
आयरन:
इस फल में भरपूर आयरन पाएं जाते है, और यह हमारे सरीर के लिए बेहद खास है क्यो की आयरन लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन करने में मदत करता है। और इसी के साथ साथ आयरन कोशिकाओं और मांसपेशियों में ऑक्सीजन देने में मदत करता है और स्वास्थ्य बनाये रखने में मदत करता है
कैल्शियम:
इसी तरह इस फल में यानि की फाइंडला फल में भरपूर कैल्शियम पाए जाते है, और जैसे की आपको पता ही है की कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदत करता है।
एंटीऑक्सीडेंट:
और दोस्तों फ़िंडला फ्रूट में एंटीऑक्सीडेंट भी होते है, और एंटीऑक्सीडेंट शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन कम करने में मदद करता है।और दोस्तों एंटीऑक्सिडेंट हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह बीमारियों के जोखिम को कम करता है
Findla Fruit को आहार में कैसे शामिल करें ( How to include Findla Fruit in diet)
दोस्तों कई लोगो का सवाल होता है की nagfani phal ko kaise khaye या फिर इस फल को आपने आहार में कैसे और किस तरह शामिल करें तो दोस्तों आइये जानते है इसके बारे में
- इस फल को आप कच्चा भी खा सकते है नहीं तो आप इसका सलाद बनाके के भी खा सकते है
- या फिर दोस्तों इस फल को आप व्यंजनों बना के भी खा सकते है जैसे की इसका करी, चटनी और अचार भी बनाया जा सकता है
- और दोस्तों अगर आपको जूस बना के पीना है तो भी आप इस फल को जूस बना के पि सकते है
- और बाजार में इसका पाउडर या कैप्सूल भी उपलब्ध है इसी भी आप ले सकते है
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेख में फ़िंडला फ्रूट के बारे जाना है , यह फल एक पौष्टिक सुपरफूड फल है। इसके स्वस्थ लाभ काफी अच्छा है। इस फल में आपको कई सारे पोषक तत्व मिलता है। जैसे की विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट और यह सभी स्वस्थ के लिए फ़ायदेमदं है। इस फल का सेवन कई तरीके से किया जा सकता है जैसे की सलाद बना के या फिर कच्चा भी खाया जा सकता है। या फिर टेबलेट में यह मार्केट में मिलता है यह भी प्रयोग कर सकते है। तो दोस्तों ऐसे ही जानकारी लेने के लिए हमारे इस साइट में विजिट करते रहें
Disclaimer: इस ब्लॉग में लिखा गया आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी देता है। इसमें किसी भी प्रकार की योग्य चिकित्सा राय सलाह नहीं देता है। अधिक जानकारी लेने के लिए आपको किसी भी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से सलाह लेना होगा। hindigyan24 इन सभी जानकारी के लिए जिम्मेदार का दवा नहीं करता।
FAQ
Findla Fruit को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
Findla Fruit को हिंदी में नागफनी फल कहा जाता है
फ़िंडला फ्रूट के फायदे क्या है ?
फ़िंडला फ्रूट के कई सारे फायदे है जैसे की इस फल में आयरन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट, और विटामिन सी होते है और यह सभी स्वस्थ के लिए काफी फ़ायदेमदं है