
Electric Vehicle Charging Station क्या है ?
Electric Vehicle Charging Station kya hai : इलेक्ट्रिक कार का निर्माण होने के साथ साथ electric car charging station का भी निर्माण किया गया। क्यो की यह बेहद जरुरी भी है। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्ति उपकर के रूपमे भी देखा जा सकता है। आपको बता दे की यह एक ऐसी उपकरण है जिसका उपयोग करके हम अपने electric car को चार्ज कर सकते है।
और इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन कई प्रकार के होते है जिनके बारे में हम आपको इस लेख में डिटेल्स से जानकरी देने वाले है। और दोस्तों चार्जिंग स्टेशन आप अपने घर में भी लगा सकते है इसके अलावा इसको कार्यस्थलों, सार्वजनिक पार्किंग और राजमार्गों में भी देखा जा सकता है
EV चार्जिंग स्टेशनों के मुख्य प्रकार
स्टेप 1 चार्जिंग
जैसे की आपको बता दे की इस प्रकार का चार्जिंग मानक 120-वोल्ट उपयोग करके चार्जिंग किया जा सकता है। और यह घरेलु बिधुत होती है और दोस्तों इस चार्जिंग से चार्ज करने से बेहद धीरे चार्ज होता है। अगर इस तरह की चार्जिंग से इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी चार्ज किया जाये तो कई घंटे लग सकते है।
Step 2 चार्जिंग
और दोस्तों इस प्रकार की चार्जिंग में 240-वोल्ट एसी बिजली की आवश्यक होता है और और इस प्रकार की चार्जिंग को ज्यादा तर घरों, व्यवसायों और सार्वजनिक पार्किंग में लगाया जाता है। यह चार्जिंग भी इलेक्ट्रिक कार को पूरी तरह से चार्ज होने से ज्यादा समय लगा देता है।
डीसी फास्ट चार्जिंग
अन्य चार्जर के मुकाबले यह चार्जर बेहद शक्तिशाली होती है। क्यो की इस प्रकार की चार्जिंग में उच्च-शक्ति डीसी चार्ज प्रदान करती है। और अगर इस चार्जर से चार्ज किया जाये तो सिर्फ 20-30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाता है। दोस्तों डीसी फास्ट चार्जिंग ज्यादा तर राजमार्गों और प्रमुख सड़कों में लगाया जाता है
निष्कर्ष
जैसे की हमने Electric Vehicle Charging Station क्या है ? इसके बारे में जाना है। ईंधन की बढ़ती कीमत की वजह से अब कुछ सालो में इलेक्ट्रिक कार की संख्या बढ़ती जाएगी। और आने वाले समय में हर जगह चार्जिंग स्टेशन भी देखि जा सकती है। और इसी तरह ईंधन वाहन के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार के कई फायदे भी होते है। फायदे हमने अपने साइट में दिए है देख सकते है। तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने आपकोVehicle Charging Station के बारे में सभी डिटेल्स दिए है ऐसे ही जानकारी लेने के लिए हमारे इस साइट में विजिट करते रहे
यह भी पढ़े :
FAQ
चार्जिंग स्टेशन क्या है ?
चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने वाला एक उपकरण है जो की कई जगहों में होती है।
डीसी फास्ट चार्जिंग क्या है ?
डीसी फास्ट चार्जिंग एक उपकरण है जिसकी मदत से एक इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ 30 से 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। यह अन्य चार्जिंग के मुकाबले fast charge होता है।
इलेक्ट्रिक चार्जिंग उपकरण के कितने चरण होते है ?
3 होते है और यह अलग अलग उपकरण और इसके चार्जिंग छमता फरक होता है