
Diabetes Kya Hai-डायबिटीज बीमारी क्या है ?
आजके समय में कई सारे लोग मधुमेह से ग्रसित है और मधुमेह को हम डायबिटीज या फिर शुगर कह सकते है। दोस्तों sugar होने के कई कारण होते है। जैसे की अनुवाशिंक के कारण भी हो सकता है या फिर खराब जीवनशैली के कारण भी हो सकता है।
तो दोस्तों आजकी इस ब्लॉग में हम आपको Diabetes Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके लिए आपको हमारे इस ब्लॉग को अंतिम तक पढ़ना होगा।
दोस्तों आपको बता दे की अगर आप अपने आप को मधुमेह से सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको खान पिन में ध्यान देना होगा। और दोस्तों आपको कई सारे बातों को भी ख्याल खरना होगा जिसके बारे में हम आपको पूरी डिटेल्स देंगे

दोस्तों मधुमेह तब होता है जब आपका अग्न्याशय सही से इन्सुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है। या फिर उत्पादन किया हुवा इन्सुलिन को शरीर अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाता। आपको बता दे की इंसुलिन एक प्रकार का हार्मोन होता है। और यह ब्लड ग्लूकोज (Blood Glucose) को नियंत्रित करने का काम करता है।
दोस्तों आपको बता दे की अनियंत्रित डायबिटीज एक सामान्य प्रभाव भी देखा जा सकता है। और दोस्तों शरीर की कई ऐसे प्रणालियाँ गंभीर रूप से नुकसान होता है। जैसे की नसों और रक्त वाहिकाओं
डायबिटीज क्या है?
दोस्तों अगर पैन्क्रियाज में इंसुलिन की कमी होती है तो खून में ग्लूकोज बढ़जाता है। और इसी स्थिति को हम लोग डायबिटीज भी कहते है। आपको बता दे की यह इन्सुलिन पाचन ग्रंथि से बनता है और यह भोजन को एक ऊर्जा में परिवर्तन करता है।
और इस स्थिति में मधुमेह के मरीज को अपने खान पिन में ज्यादा ध्यान देना होता है। ताकि ब्लड शुगर को नियंत्रित किया जा सके और कई लोग डॉक्टर्स की मदत ले सकते है नहीं तो घरेलु नुस्खे की मदत से आप अपनी मधूमेह नियंत्रण कर सकते है
मधुमेह के लक्षण क्या होते है ?
- बार बार अधिक प्यास लगना होता है
- और बार बार अधिक पेशाब आना
- और अधिक भूख लगने की समस्या होता है
- धीरे धीरे वजन कम होने लगता है
- कुछ गंभीर मामले में बेहोशी आना हो सकता है
- और कुछ लोगो को दौरा पड़ सकता है
- और व्यवहारिक में बदलाव भी देखा जा सकता है
मधुमेह होने के क्या कारण होता है ?
टाइप 1 मधुमेह होने के कारण-
दोस्तों आपको जानकारी होनी जरुरी है की आखिर diabetes kise kahate hain और कैसे होता है। आपको बता दे की type 1 diabetes होने के करण यह है की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से अग्न्याशय में जो इंसुलिन होता है वह -उत्पादक बीटा कोशिकाओं में हमला करदेती है और उन्हें नष्ट करता है। लेकिन दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते है जिनका जीन इस मामले में भूमिका निभाते हैं। और जिसके चलते इन्सुलिन उत्पादन नहीं होता
टाइप 2 मधुमेह होने के कारण-
दोस्तों type 2 diabetes kya hai इसके बारे में हमने ऊपर जाना है अब जानते है आखिर type 2 diabetes होने के करण क्या है जी हाँ दोस्तों इसके पीछे का कारण इन्सुलिन प्रतिरोध है। बैज्ञानिक इसे अनुवांशिकी और जीवनशैली के कारकों का संयोजन का नाम से जानते है। जैसे की मोटापा के करण मधुमेह के खतरा बढ़ जाता है
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Diabetes Kya Hai-डायबिटीज बीमारी क्या है ? इसके बारे में डिटेल्स से जाना है। अगर आपको Diabetes के बारे में पता नहीं है तो हमने इसके बारे में लिखा देख सकते है ऐसे ही जानकारी लेने के लिए हमारे इस साइट में विजिट करते रहें और लेटेस्ट पोस्ट के लिए सब्सक्राइब करें
FAQ
डायबिटीज का मतलब क्या होता है?
मधुमेह को हम डायबिटीज या फिर शुगर कह सकते है। दोस्तों sugar होने के कई कारण होते है। जैसे की अनुवाशिंक के कारण भी हो सकता है या फिर खराब जीवनशैली के कारण भी हो सकता है। तो दोस्तों आजकी इस ब्लॉग में हम आपको Diabetes Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके लिए आपको हमारे इस ब्लॉग को अंतिम तक पढ़ना होगा।
कैसे होती है डायबिटीज की बीमारी ?
दोस्तों यह बीमारी जल्दी ठीक नहीं होती है बल्कि कहें तो यह आजीवन रहती है। आपको बता दे की यह बीमारी एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है। इस बीमारी में मरीज की खून में ग्लूकोज़ अधिक होता यही यह होने के करण जब भी हमारा सरीर नियमित इंसुलिन (Insulin) नहीं बना पाता है तब यह हमारे सरीर की कोशिकाएं इंसुलिन के साथ अच्छे से प्रतिक्रिया नहीं कर पाती है