
Cheapest Electric Scooter
Cheapest Electric Scooter : इस समय सभी लोगो को इलेक्ट्रिक वाहन बेहद पसंद आए रहा है। और इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है।
खासकर लोगो को इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आ रहा है। और वही कई सारे कंपनी भी डिमांड को देखते हुवे इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नए नए मॉडल बाजार में ला रही है
लेकिन कई लोग ऐसे होते है जिनको इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद में दिक्कत आ सकती है। क्यो आम आदमी को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरदने में परेशानी हो सकता है।
इसकी वजह इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है। तो आजकी इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएँगे जिसकी कीमत कम और रेंज काफी अच्छा है
Velev Motors VEV 01
ये देश का सस्ता electric scooter है। इस स्कूटर से आप घर के काम और अन्य बिज़नेस के लिए भी प्रयोग कर सकते है। अगर ये स्कूटर एक बार चार्ज किया जाये तो 80 km तक का रेंज देता है और ऐसा कंपनी का कहना है। इस स्कूटर में 48V, 24Ah का लेड एसिड बैटरी पैक दिया हुवा है। अगर कीमत देखा जाये तो कीमत 32,500 रुपए(एक्स शोरूम) है
हैदराबाद में MG Electric Car की कीमत
Ujaas eZy
Ujaas eZy स्कूटर भी बेहद शानदार है , इस स्कूटर की कीमत ₹31880 है। इस स्कूटर में 48V, 26Ah कैपेसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक देखने को मिलता है। अगर इस स्कूटर को एक बार चार्ज किया जाए तो 60 किलोमीटर तक आसानी से रेंज दे सकता है
Avon E Plus Electric Scooter
दोस्तों Avon E Plus भी एक बेहद ही cheapest scooter है। इस स्कूटर की खासबात ये है की इसमें साइकिल वाली पैडल भी दिया हुवा है। अगर स्कूटर का चार्ज ख़त्म हो जाये तो पैडल लगा कर चल सकते है। देखा जाये तो ये साइकिल की तरह है। Avon E Plus की कीमत ₹25000 तक है। फुल चार्ज में 50 km तक आसानी से चल सकते है। इस स्कूटर में 48V, 12Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी दिया हुवा है
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Cheapest Electric Scooter- 80Km की दमदार रेंज, कीमत लगभग 25 हजार के बारे में जाना है , अगर आप सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो आप आसानी से खरीद सकते है और इसके बारे में हमने आपको इस लेख में पूरी जानकारी दिए है। आशा करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा