Cheapest electric cars in india। देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार Hindigyan24

Cheapest electric cars in india। देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार

Cheapest electric cars in india
Image credit: unsplash

Cheapest electric cars in india। देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार

दोस्तों आने वाले समय में ईंधन वाहन से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारो की राज़ होने वाली हैं , लेकिन ईंधन वाहन कार्स के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार थोड़ा महंगा होता हैं। इसी वजह से कई लोग इस इलेक्ट्रिक कार को लेने के लिए हीच कीचाते हैं। लेकिन दोस्तों डीजल और पेट्रोल की कीमत रोजाना कुछ ना कुछ ऊपर निचे हो रहा है। इस वजह से भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार की मांग ज्यादा हो सकता है।

Cheapest electric cars in india भारत में कई कम्पनियाँ इलेक्ट्रिक कार को बना रही है। और यह कम्पनिया मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की मांग को देखते हुवे अब कई कम्पनिया इलेक्ट्रिक कार को जोड़ तोड़ से बना रही है , लेकिन दोस्तों आजकी इस लेख में हम जानेंगे की इंडियन में अभी इस समय कौन सा इलेक्ट्रिक कार बेहतर और कीमत में कम हैं। यह सब आजकी इस लेख में जानेंगे , इसके साथ हम सभी करो की फीचर्स और रेंज भी जानेंगे। तो चलिए जानते है इसके बारे में

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV Features : दोस्तों हम बात कर रहे हैं Tata Tigor EV के बारे में आपको बता दे की इस कार को tata motors ने 2021 में इंडियन मार्केट में लांच किया था इस कार की लुक और डिज़ाइन बेहद शानदार हैं , लोगो को इस कार की लुक काफी पसंद आ रही हैं। दोस्तों आपको बता दे की यह कार Ziptron तकनीक पर बेस्ड हैं। दोस्तों अगर इस कार की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 12.49 लाख है।

इलेक्ट्रिक वाहन कैसे काम करता है ? Electric Car Kaise Kam Karta Hai

और दोस्तों इस कार में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी दिया गया हैं। और दोस्तों इस कार में आपको 55 kW की मोटर भी देखने को मिलेगा। दोस्तों आपको बता दे की यह कार मात्र 6 सेकंड में 60 kmph की स्पीड को पकड़ सकता है। कंपनी कहती हैं की एक बार चार्ज करने के बाद यह कार 306 km तक सफर कर सकती हैं। और दोस्तों इस कार की भीतर ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल हुवा हैं।

दोस्तों अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो भइया दिया है , और 7.0-इंच का स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 साउंड, iRA कनेक्टेड कार और टेक्नोलॉजी, multi-function steering wheel जैसे अन्य फीचर्स भी दिया है

Tata Nexon EV Prime

Tata Nexon EV Prime : दोस्तों भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला Tata Nexon EV Prime हैं। इस कार में टाटा ने बेहद शानदार फीचर्स दिया हैं। इस कार में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगा। इस कार की लुक इतना शानदार हैं की लोग इस कार की लुक और फीचर्स के दीवाने हो गए हैं। दोस्तों अगर इस कार की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 14.99 लाख से सुरु हैं।

दोस्तों इस कार में 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी को डाला गया हैं। दोस्तों अगर इस कार की चार्जिंग टाइम की बात करे तो यह कार फ़ास्ट चार्जिंग से मात्र 1 घंटे में 95 % चार्ज हो जाता हैं। और दोस्तों अगर इस कार की रेंज देखा जाये तो कंपनी दावा करती हैं की फूल चार्ज में 312KM तक सफर किया जा सकता है।

Hyundai Kona EV

Hyundai Kona EV : दोस्तों इस कार की बात करे तो इस कार की लुक और डिज़ाइन भी बेहद शानदार हैं। लोग इस कार की दमदार रेंज के दीवाने हैं। आइये जानते हैं डिटेल्स में इस कार के बारे में। दोस्तों इस SUV की बैटरी की बात करे तो इस SUV में 39.2 kWh बैटरी देखा जा सकता है।

दोस्तों इस कार को फ़ास्ट चार्जिंग से से मात्र एक घंटे में 80 % तक चार्ज कर सकते है। दोस्तों अगर इस कार की रेंज की बात करे तो इसकी रेंज फुल चार्ज में 452 KM तक सफर कर सकते है। और दोस्तों अगर इस कार की कीमत की ओर देखा जाए तो कीमत 23.79 लाख रुपये से सुरु होता है।

MG ZS EV

MG ZS EV Price : दोस्तों इस कार को भारत में बेहद पसंद करते है। यह कार इंडिया की सड़को में गर्दा उड़ा रही है। भले ही महंगा हो लेकिन इस कार की बात ही अलग हैं। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में डिटेल्स से। दोस्तों इस कार में आपको 44-kWh की बैटरी देखने को मिल रही हैं।

साथ में अंदर और बहार से इस कार की डिज़ाइन देखने लायक हैं। और दोस्तों इस कार को फ़ास्ट चरिंग की से मात्र 50 मिनट में 95 % चार्ज कर सकते है। दोस्तों सिंगल चार्ज में यह कार 419 KM की रेंज देता है। यानि एक बार चार्ज करो और 419 KM तक सफर करो। दोस्तों अगर इस कार की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 20.99 लाख रुपये हैं

Tata Nexon EV Max

Tata Nexon EV Max : दोस्तों टाटा मोटर्स को कौन नहीं जनता टाटा मोटर्स के एक से बढ़कर एक दमदार करें हैं। जो सभी लोग बेहद पसंद करते हैं। दोस्तों चलिए जानते हैं इस कार के बारे में डिटेल्स से। दोस्तों यह कार देखने में बेहद खूबसूरत और इसकी दमदार परफॉरमेंस किसी से छिपा नहीं। भारत में इस कार को लोग काफी पसंद करते है ,इस कार में आपको 40.5 kWh li-ion बैटरी देखने को मिल रहा है। इस कार में आपको 437km की रेंज देखने को मिल रहा है। दोस्तों अगर इसकी कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 18.34 लाख हैं। इस में आपको बहुत सारे फीचर्स भी देखने को मिल रहे है

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने भारत के कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक कार के बारे में जाना है जो देखने में बेहद दमदार और परफॉरमेंस में शानदार हैं। यह भारत में बना इलेक्ट्रिक कार हैं। लोग इन सभी इलेक्ट्रिक कारो को बेहद पसंद करते है। और हमने इन सभी कारों के बारे में बेहद डिटेल्स से जाना हैं। आशा करता हु आपको यह लेख पसंद आया हो अगर पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे मिलते है अगले लेख में

1 thought on “Cheapest electric cars in india। देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार”

Leave a Comment