
BP Low Me Kya Khaye- बीपी लो मैं ये खाएं -कण्ट्रोल रहेगा
स्वागत है आपको हमारे इस ब्लॉग में आजकी ये ब्लॉग आपके लिए बेहद खास हो सकता है। जी हाँ दोस्तों low bp mein kya khana chahie ये सवाल लगभग सभी का होता है। इसी लिए हमने इस लेख में पूरी डिटेल्स दिया है की low blood pressure me kya khana chahiye। तो चलिए जानते है ,
दोस्तों low blood pressure को हाइपोटेंशन भी कहा जाता है, ये एक ऐसे अवस्था होता है की इसमें रक्तचाप बहुत कम हो जाता है। इसका ये मतलब होता है की आपकी हृदय शरीर के अंगों और ऊतकों तक पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर रहा है। अगर आपको low blood प्रेशर होता है तो चक्कर आना, थकान और बेहोशी जैसे समस्या देखने को मिल सकता है।
दोस्तों low blood pressure hone ka कारण निर्जलीकरण, एनीमिया, और ज्यादा दवा खाने से होने वाला दुष्प्रभाव और हृदय रोग और मधुमेह जैसी चिकित्सीय स्थितियाँ शामिल हैं। कभी कभार ये लौ ब्लड प्रेशर गंभीर समस्या भी दे सकता है।
अगर आपको निम्न रक्तचाप की समस्या है तो आप रक्तचाप बढ़ाने और अपने लक्षणों में सुधार कर सकते है , लेकिन इसके लिए आपको अपने खान पिन की जीवन सैली में सुधर करनी होगी। यानि की आपको अपने भोजन में स्वस्थ आहार को शामिल करना होगा। आइये जानते है low bp me kya khaye
ये खाद्य पदार्थ रक्तचाप बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
नमकीन खाद्य पदार्थ
आपको बतादे की नमक सरीर में पानी को मेन्टेन बनाये रखने में मदत करता है। और नमक रक्तचाप बढ़ाने में मदद करता है। BP low me जैतून, डिब्बाबंद सूप और अचार जैसे खाद्य पदार्थ को शामिल कर सकते है।
उच्च प्रोटीन खाद्य पदार्थ
अगर आप प्रोटीन से भरपूर खाना सेवन करते है तो आपके सरीर में रक्त की मात्रा बढ़ाने में मदद मिलता है। और ये रक्तचाप बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। प्रोटीन से भरपूर कई सारे खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते है जैसे की मांस, पोल्ट्री, मछली, अंडे और डेयरी उत्पाद शामिल हैं।
उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थ
दोस्तों फाइबर युक्त खाना आपके लिए बेहद लाभदायक है क्यो की ये रक्तप्रवाह में भोजन के अवशोषण को धीमा करने में मदद करता है, और इसके कारण रक्तचाप के स्तर को स्थिर रखने में मदद हो सकता है। फाइबर से भरपूर कई सारे खाद्य पदार्थ है जैसे की फल, सब्जियाँ और साबुत अनाज
आयरन युक्त खाद्य पदार्थ
आयरन से भरपूर भोजन हमारे स्वस्थ के लिए बेहद लाभदायक है। आयरन लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के लिए आवश्यक है, जो की शरीर के ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाते हैं। अगर आपकी सरीर में आयरन की कमी है तो आपको एनीमिया हो सकता है। और ये low bp ka karan हो सकता है। आयरन से भरपूर कई सारे खाना है जैसे की लाल मांस, पोल्ट्री, मछली, बीन्स और पत्तेदार हरी सब्जियाँ
स्वस्थ आहार खाने के अलावा कुछ ऐसे चीजे है जिन्हे आप कर सकते है
ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थ पियें
अगर आप अधिक मात्रा में पानी या तरल पदार्थ पीते है तो आप हाइड्रेटेड रहते है और ये आपके स्वस्थ के लिए बेहद लाभदायक है । और अगर नियमित तरल पदार्थ पीते है तो रक्तचाप बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। दिनमे करीब 4 से 5 लीटर पानी पियें
नियमित व्यायाम करना
अगर आप रोजाना सही समय में व्यायाम करते है तो आपको कई सारे लाभदायक देखने को मिलता है। इसके साथ साथ हृदय को मजबूत बनाने और परिसंचरण में सुधार करने में मदद करता है, और ये सब रक्तचाप बढ़ाने में मदद कर सकता है। आपको रोजाना एक्सरसाइज करना होगा
फुल बॉडी चेकअप में क्या होता है
धूम्रपान छोड़ना
धूम्रपान छोड़ना स्वस्थ के लिए अधिक हानिकारक है। और ये रक्त वाहिकाओं की परत को नुकसान करता है। और इसके कारण निम्न रक्तचाप हो सकता है, इसी लिए कभी भी धूम्रपान ना करें
दोस्तों अगर आपको निम्न रक्तचाप है, तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है और डॉक्टर से बात करना महत्वपूर्ण है। आपका डॉक्टर आपको अपने आहार या जीवनशैली में बदलाव करने की सलाह दे सकता है, या वे दवाएँ लिख सकते हैं।
Low BP के लिए स्वस्थ आहार खाने के लिए यहां कुछ अतिरिक्त सुझाव
- अगर आप पुरे दिन अच्छे से नियमित भोजन और नाश्ता करते है तो क्त शर्करा के स्तर को स्थिर रखने में मदद मिलता है। और रक्तचाप कम होने में मदत करता है
- पोटेशियम से भरपूर खाद्य पदार्थ का सेवन करें। पोटेशियम रक्तचाप पर सोडियम के प्रभाव को संतुलित करने में मदद करता है। जैसे की फल, सब्जियाँ और साबुत अनाज
- कैफीन या अल्कोहल वाले खाना से बचे दोनों पदार्थ रक्तचाप को कम कर सकते हैं। और स्वस्थ के लिए नुकसान भी है
- अगर आप Bp लौ की दवा ले रहे है तो डॉक्टर से बात करें कि आपका आहार दवा को कैसे प्रभावित कर सकता है।
दोस्तों अगर आप इन सभी युक्तियों का पालन सही से करते है तो आप अपना रक्तचाप बढ़ाने और अपने समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बन सकते है
कुछ नुस्खे दिए गए हैं जो निम्न रक्तचाप के लिए अच्छे हो सकते है
आम तौर पर गांव घर में जब bp लौ होता है तब घर के बुजुर्ग हमें Low BP Ka Gharelu Upchar बनाने देते है , और ये फायदेमंद भी होता है , तो आइये जानते है bp low ka nuskha के बारे में
- नास्ते में फाइबर और प्रोटीन से भरपूर खाना का सेवन करे जैसे की फल और मेवों
- भुना हुवा सब्जी खा सकते है इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है।
- और दाल का शूप भी खा सकते है। इसमें प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है।
- दाल और रोटी भी खा सकते है
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेखमे हमने आपको BP Low Me Kya Khaye इसके बारे में बेहद डिटेल्स में जानकारी दिया है , अगर ब्लॉग में बताये गए सभी बातों को फॉलो करते है तो आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है , अगर अगर आपको ज्यादा समस्या है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है। और डॉक्टर आपको सही मार्गदर्शन करेंगे। तो दोस्तों हमे पूरा बिस्वाश है तो आपको ये लेख पसंद आया है और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साइट में विजिट करते रहें