
BMW electric scooter
वैसे तो BMW पुरे दुनिया में मशहूर है , यह कंपनी एक से बढ़कर एक कार बनाती है। लेकिन BMW अब एक धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने वाला है। इस स्कूटर का नाम है BMW CE 02 Electric Scooter। खबर के अनुसार BMW की इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स दिया गया है
और जल्द ही मार्केट में अपनी धौंस ज़माने आ रहा है। इस स्कूटर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दिया गया है। साथ में इस स्कूटर की लुक और डिज़ाइन भी बेहद दमदार है। डिज़ाइन लोगो को बेहद पसंद आए रहा है
BMW New CE 02 का बैटरी और स्पीड
इस BMW Scooter में आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस डबल बैटरी है और रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने के बाद 90 KM तक आसानी से सफर कर सकते है। और वही इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इसके बैटरी से स्कूटर को 15 हॉर्स पावर ऊर्जा मिलती है। और फुल चार्ज होने में करीब 5 से 6 घंटा लग जाता है। दोस्तों लुक और डिज़ाइन काफी दमदार है
BMW CE 02 का डिजाइन भी है दमदार
आपको बता दे की ये स्कूटर मार्केट में आ चूका है और लोगो को काफी पसंद आ रहा है। क्यो की इसकी डिज़ाइन और लुक लोगो के मन में बैठ गया है। देखने में काफी आकर्षक है। और वही फीचर्स की तो बात ही ना करे क्यो दमदार फीचर्स के साथ लांच हुवा है।
आने वाले कुछ समय में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर इस स्कूटर के सामने फीकी पड़ सकती है। दोस्तों BMW electric scoter price in india की बात करे तो $11,795 USD है और इंडियन रूपीस में Rs 968104 तक है। अन्य स्कूटर की कीमत के मुकाबले काफी ज्यादा है
BMW CE 02 के फिचर्स भी जाने
दोस्तों BMW Electric Scooter Feature की बात करें तो काफी एडवांस फीचर्स है। ये स्कूटर सिटी राइडर के लिए बेस्ट हो सकता है। इस स्कूटर में फ्लैश, सर्फ और फ्लो जैसे राइडिंग मोड्स देखने को मिलते है। जो की इसको खास बनाती है। और इस स्कूटर में 14 इंच के व्हील्स, डिस्क ब्रेक, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, सिंगल सीट,एबीएस, एलईडी हैडलाइट्स, 3.5 इंच की टीएफटी स्क्रीन जैसे अन्य कई सारे फीचर्स है। आने वाले समय में ये स्कूटर काफी ज्यादा डिमांड हो सकता है