
Black Fungus Symptoms In Hindi
ब्लैक फंगस भी एक बेहद खतरनाक बीमारी है। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना के चपेट से ठीक होगया है तो भी उनको ब्लैक फंगस होने का चांस होता है। आपको बता दे की यह एक संक्रमण है। यह बेहद खतरनाक बीमारी है यह इतना खतरनाक बीमारी है की इसकी वजह से राज्य में रेड अलर्ट लग चूका था। तो दोस्तों आजकी इस ब्लॉग में हम आपको Black Fungus Symptoms hindi के बारे में बताएँगे। बने रहे अंतिम तक
ब्लैक फंगस क्या है ? ( Black Fungus Kya Hai )
दोस्तों ब्लैक फंगस को मेडिकल की भासा में म्यूकॉरमायकोसिस कहा जाता है। इस बीमारी को बेहद खतरानक माना गया है। यह बीमारी बेहद तेजी से फैलता है। आपको बता दे की यह एक फंगस होता है नाकि कोई वायरस यह बीमारी उनको हो सकता है जो हाल ही में कोरोना से ठीक हो चुके है। आपको जानकारी होनी जरुरी है की यह फंगस डायरेक्ट फेफड़े, त्वचा और मस्तिष्क में असर करती है
ब्लैक फंगस के लक्षण ( Black Fungus Symptoms)
ब्लैक फंगस की कई लक्षण होते है आइये जानते है black fungus की लक्षण के बारे में
- छाती में दर्द होना : दोस्तों अगर आपको लगातार 2 से 3 दिन तक छाती में दर्द हो रहा है की बिना देरी किये डॉक्टर्स को दिखाना होगा , अगर लापरवाही करते है तो आपको परेशानी हो सकता है
- पेट में दर्द होना : अगर आपको black fungus ने अटैक किया है तो आपके पेट में दर्द होने की समस्या होती है। अगर ऐसा होता है तो तुरंत बिना देरी किया डॉक्टर्स को दिखाना है
- सर दर्द होना : अगर लगातार सर दर्द हो रहा है तो आपको ब्लैक फंगस हो सकता है अगर ठीक नहीं हो रहा है तो डॉक्टर्स को दिखाएँ
- नाक जाम : ऐसा भी हो सकता है की अगर आपका लगातार नाक जाम है तो आपको ब्लैक फंगस हो सकता है बिना देरी किये डॉक्टर्स को दिखाए।
- आँखो में दर्द और जलन होना : यह फंगस सबसे ज्यादा आँखों में ही अटैक करता है। अगर आपका आंख लगातार दर्द और जलन हो रहा है तो बिना किसी देरी के डॉक्टर्स के संपर्क में आएं। नहीं तो लापरवाही करने से परेशानी हो सकता है
- दस्त लगना : कुछ लोगो को लगातार दस्त आने की समस्या होता है अगर लगातार दस्त आ रहा है तो तुरंत डॉक्टर्स की सल्ल्हा लें और उपचार करें
- साँस का फूलना : अगर आप ब्लैक फंगस की संपर्क में है तो आपका साँस फूल सकता है और अगर ऐसी समस्या है तो आपको बिना देरी किये डॉक्टर्स से मिलना है और उपचार करना है
- कफ जमना : अगर आपको बालक फंगस ने अटैक किया है तो आपको कफ जमने की समस्या भी देखना पड़ सकता है। डॉक्टर्स ने कहा है की अगर लगातार कफ की समस्या ठीक ना हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में चेक करवाए
- आंख की रौशनी में कमी : अगर आपको यह बीमारी हो चूका है तो आपका आंख की रौशनी धुंधला हो सकता है और आपको आगे अच्छे से नहीं दिखाई देगा। कभी कभार तो अचानक से आपको कम दिखाई देने लगेगा , तो ऐसा होता है तो तुरंत हॉस्पिटल जाएँ और अच्छे से चेक कराये
- उलटी होने लगना : अगर आपको बालक फंगस हुवा है तो आपको उलटी होने लगती है अगर ऐसी बात है तो तुरंत डॉक्टर्स से मिले और इलाज करवाए
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Black Fungus Symptoms In Hindi-ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है ? के बारे में जाना है। इस ब्लॉग में लिखा हुवा कोई भी लक्षण अगर आपको दिखाई देता है तो तुरंत डॉक्टर्स से मिले और इलाज करवाए , अगर आप किसी भी प्रकार की लापरवाही करते है तो बाद में आपको ही परेशानी हो सकता है इसी लिए जरुरी है की ऐसे लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर्स से मिले ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साइट में विजिट करते रहें
यह भी पढ़ें: