
Best Kia Electric Car । सबसे दमदार Kia Electric Car
दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस वेबसाइट में आजकी इस वेब साइट में हम बात करेंगे Best Kia Electric Car के बारे में और हम किआ EV6 के बारे में डिटेल्स में जानेंगे।आपको बता दे की आजकल ईंधन की कीमत आसमान छू रहा है ऐसे में लोग अब ईंधन वाहन की जगह इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा पसंद कर रहे है।
इसी बिच किआ EV6 भी एक ऐसे कार है जो अपनी दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ लैस है। अरु लोग इस कार को काफी पसंद भी कर रहे है। आज हम इसी कार के डिटेल्स में जानेंगे तो चलिए जानते है Best Kia EV6 Electric Car के बारे में
Kia EV6 फीचर्स
दोस्तों इस कार की फीचर्स की बात करें तो बेहद दमदार है। लोग इस कार की फीचर्स को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहें है। और वही इंटीरियर और एक्सटेरियर की बात करें तो काफी शानदार दिया हुवा है। दोस्तों सभी मिलकर इस कार को देखा जाये तो प्रेमियम कार लगता है।

और वही डार्क थीम भी बेहद शानदार काम करता है। इस कार में आपको 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिल रहा है। और दोस्तों दूसरी डिवाइस में आपको सनरूफ भी देखने को मिल रहा है। दोस्तों अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको 360-डिग्री कैमरा,के साथ साथ वेंटिलेटेड सीट,
यह भी पढ़े:
वायरलेस फोन चार्जर भी देखने को मिल रहा है। इसी के साथ आपको USB स्लॉट के साथ 3-पिन AC पावर आउटलेट भी देखने को मिलेगा
बैटरी और पावर
बैटरी
दोस्तों इस कार में आपको 77.4kWh लिथियम-आयन बैटरी देखने को मिलती है और आप इस बैटरी को 350kW के DC चार्जर से आसानी से चार्ज कर सकते है। और दोस्तों इस बैटरी को आप सिर्फ 20 मिनट में करीब 10 से लेकर 80 % तक चार्ज कर सकते है। और दोस्तों अगर आप फ़ास्ट चार्जर से भी चार्ज करना चाहते है तो भी 50kW फास्ट चार्जर से केबल 70 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज कर सकते है।
पावर
दोस्तों इस कार की पावर्स की बात करे तो पावर्स बेहद दमदार है जी हाँ दोस्तों यह कार 229hp की ऊर्जा और 350Nm का टार्क पैदा करता है। दोस्तों कंपनी कहती है की अगर आप इस कार की एक बार चार्ज करते है तो आप आसानी से 528 KM तक सफर कर सकते है।
और वही स्पीड की बात भी करने बेहद जरुरी है जी हाँ दोस्तों स्पीड की बात करें तो सिर्फ 5.2 सेकंड में 0 से 100 KMPH की स्पीड पकड़ लेता है और दोस्तों टॉप स्पीड की बात करें तो इस कार की टॉप स्पीड है 192 kmph और आपको बता दे इस कार में आपको तीन मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स भी देखने को मिलता है
सेफ्टी फीचर्स के बारे में (Kia EV6 Safety Features)
दोस्तों एक कार में सेफ्टी फीचर्स भी होना भी बेहद जरुरी है आइये जानते है इस कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में दोस्तों इस कार में आपको लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग देखने को मिलता है। और इस कार में आपको 8 airbag देखने को मिलता है। जो सेफ्टी के हिसाब से अच्छा है।
Kia EV6 price
दोस्तों अब जानते है इस कार की कीमत के बारे में आपको बता दे की यह कार मात्र 100 यूनिट में बेचा जाना है। दोस्तों कीमत देखा जाये तो कीमत है 59.95 लाख और यह रियर व्हील ड्राइव वैरिएंट की कीमत है और वही ऑल व्हील ड्राइव मॉडल वैरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 64.95 लाख है।
इलेक्ट्रिक वाहन कैसे काम करता है ? Electric Car Kaise Kam Karta Hai
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने Best Kia Electric Car के बारे में जाना है और उस कार का नाम भी आप ऊपर देख सकते है। हमने इस कार की डिटेल्स अच्छे से जाना है। अगर आपको इसी तहरा का पोस्ट पढ़ना है तो हमारे इस साइट में जुरूर आते रहे। धन्यवाद