Best Computer Courses After 10th & 12th : दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस लेख में आजकी यह लेख उन लोगो के लिए बेहद खास हो जो 10th & 12th क्लास पूरा कर चुके है , और वह सोचते है की 10th & 12th के बाद कौन सा computer Courses करे जो उनका फ्यूचर बना सके तो दोस्तों आज हम आपको 8 Best Computer Courses in hindi के बारे में बताएंगे, तो बने रहे हमारे इस लेख में अंतिम तक

Best Computer Courses
जैसे की आप सभी की पता ही है की टेक्नोलॉजी के दुनिया में लगातार बदलाव हो रहा है। और टेक्नोलॉजी को बरक़रार रखने के लिए आसान नहीं लेकिन दोस्तों अगर आप कंप्यूटर के दुनिया में महारत हासिल कर लेते है तो यह काम कोई ज्यादा कठिन नहीं। इसी लिए अगर आप बेस्ट कंप्यूटर कोर्स करके आप अपनी करियर को बना सकते है , इसी लिए हमने निचे computer courses list जारी किया है। यह कोर्स आपकी दुनिया बदलने में मदत करेगा
Computer Science

दोस्तों कंप्यूटर साइंस आपकी करियर को उचाई तक ले जा सकता है। आपको बता दे की यह कोर्स टेक उद्योग में आपका करियर बनाने के फाउंडेशन कोर्स है। इस कोर्स में आपको प्रोग्रामिंग, एल्गोरिदम, डेटा संरचनाओं और कंप्यूटर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी दिया जाता है।
इसी तरह दोस्तों आप कंप्यूटर साइंस में डिग्री के साथ साथ ,सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिस्टम एनालिस्ट या फिर एक तकनीकी उद्यमी के रूप में काम कर सकते हैं। तो अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो आप इस कोर्स की ओर देख सकते है
Web Development

दोस्तों Web डेवलपमेंट एक ऐसी कोर्स है जो आपकी पूरी दुनिया बदल सकता है , अगर आप यह कोर्स ज्वाइन करते है तो आपको इसमें HTML, CSS, JavaScript, और कई रूपरेखाओं और वेबसाइटों को बनाने और बनाए रखने के लिए आपको एक बेहतर शिक्षा प्रदान करता है।
और दोस्तों अगर आप वेब डेवलपमेंट की कोर्स करते है तो, आप एक फ्रंट-एंड डेवलपर, वेब डिज़ाइनर या एक फुल-स्टैक डेवलपर के रूप में काम कर सकते हैं। तो दोस्तों यह आपके करियर के लिए शानदार कोर्स हो सकता है
Data Science

दोस्तों अगर आप यह कोर्स ज्वाइन करते है तो आपको इस कोर्स में डेटा विश्लेषण के लिए उपयोग किए जाने वाले कई टूल और तकनीकों के बारे में सिखाया जाएगा, और data analysis, statistics, machine learning, और इसके साथ big data भी शामिल है।
और दोस्तों अगर यह कोर्स लेते है तो इसमें आपको डेटा साइंस की कोर्स के साथ साथ, डेटा विश्लेषक, डेटा इंजीनियर या डेटा वैज्ञानिक का काम भी कर सकते है। तो अगर आप इस कोर्स में इच्छुक है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
Cyber security

दोस्तों आपने Cyber security के बारे में तो सुना ही होगा , इस कोर्स में आपको कंप्यूटर सुरक्षा और नेटवर्क और सिस्टम के बारे में पूरी जानकरी दिया जाता है। दोस्तों अगर आप इस साइबर सुरक्षा की कोर्स करते है तो, आप एक सुरक्षा विश्लेषक, पैठ परीक्षक या एक मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी के रूप में आसानी से काम मिल सकता है,
और आजकल ऑनलाइन फ्रॉड भी बहुत सारे हो रहे है तो इसके लिए आप इस कोर्स को ज्वाइन करके अपनी करियर बना सकते है
Artificial Intelligence

दोस्तों अगर आप यह वाला कोर्स करते है तो आपको इसमें AI और मशीन लर्निंग के बारे में पूरी जानकारी दिया जाता है , और इस कोर्स में natural language processing, computer vision, and neural networks शामिल किया जाता हैं।
दोस्तों अगर आप Artificial Intelligence cours करते है तो आपको आसानी से मशीन लर्निंग इंजीनियर, एआई शोधकर्ता या डेटा वैज्ञानिक का काम पा सकता है , और अपनी करियर बना सकता है।
Cloud Computing

दोस्तों यह कोर्स में आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के सिद्धांतों और क्लाउड प्रदाताओं में जानकारी एवं शिक्षा देता है जैसे की Amazon Web Services, Microsoft Azure और Google Cloud इस कोर्स में शामिल है।
अगर आप इस कोर्स को पूरा करते है तो आप आसानीसे क्लाउड आर्किटेक्ट, क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर या क्लाउड कंसल्टेंट में काम पा सकते है और यह आपकी दुनिया बदल सकता है
Game Development

दोस्तों आजकी समय में अधिक मात्रा में गेमिंग में इंट्रेस्ट है , कोई गेमिंग के जरिये पैसा बना रहा है तो कोई गमांग बना के पैसा बना रहा है , अगर आप गेमिंग में इंट्रेस्ट है तो gaming cours करके अपना करियर बना सकते है और आपको इस कोर्स में गेम डेवलपमेंट 2D और 3D गेम बनाने केबारे में टूल और तकनीक के बारे में पूरी जानकारी देती है। अगर आप यह कोर्स करते है तो आप गेम डेवलपर, गेम डिज़ाइनर या गेम आर्टिस्ट में आसानी से काम पा सकते है
Digital Marketing

दोस्तों अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में ज्यादा इच्छुक है तो आप Digital Marketing cours कर सकते है इस कोर्स में आपको डिजिटल मार्केटिंग के सिद्धांतों के बारे में सिखाया जाता है, और इस कोर्स में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, पे-पर-क्लिक विज्ञापन और सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी दिया जाता है।
अगर आप यह कोर्स करते है तो आप डिजिटल मार्केटर, सर्च इंजन मार्केटर या सोशल मीडिया मार्केटर का काम आसानी से पा सकते है
निष्कर्ष
तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने कुछ कंप्यूटर कोर्स के बारे में जाना है जो की अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो , आप इस लेख को पढ़के 8 के बारे में जान सकते है , अगर आप कप्यूटर की छेत्र में आपने आप को सक्सेस करना चाहते है तो आप इन सभी कोर्स के बारे में सोच सकते है, और हमने इसके बारे में आपको पूरी जानकारी भी दिया है ,तो अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो जरूर शेयर करें
यह भी पढ़े:
FAQ
किस कंप्यूटर कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है?
Cloud Computing
Data Science
Cybersecurity
Data Analytics
Big data analysis
Web Designing
web development
Software development
graphic design
Game Development
किस कंप्यूटर कोर्स में सबसे ज्यादा सैलरी है?
Cybersecurity.
Data Science.
Big Data Engineering.
Data Analyst.
कौन सा कंप्यूटर कोर्स सबसे अच्छा है?
इसके बारे में हमने पूरी डिटेल्स में लिखा है आर्टिकल देख सकते है