Best Cars Under 5 Lakh In India | 5 लाख से भी कम कीमत वाली कार Hindigyan24

Best Cars Under 5 Lakh In India | 5 लाख से भी कम कीमत वाली कार

Best Cars Under 5 Lakh In India

Best Cars Under 5 Lakh In India in hindi

Best cars for 5 lakhs in india: दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस लेख में आजकी इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे कार के बारे में जो 5 लाख से भी कम की है जी हाँ दोस्तों अगर आप कार खरीद करने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए यह लेख काफी हेल्प कर सकता है।

दोस्तों यह कार सभी भारत में मौजूद है यानि की दोस्तों अगर आपके पास 5 लाख है तो यह कार आपका हो सकता है। में इन सभी कारों के डिटेल्स बताऊंगा इनमे से आप अपने हिसाब से चुन सकते है। तो चलिए जानते है डिटेल्स में

Maruti WagonR

all image source: cardekho

मारुति वैगनआर भारत में इस कार को बेहद पसंद करते है। यह कार आपको 5 लाख से भी कम में आसानी से मिल जाएगा। यह 2021 सबसे ज्यादा बिकने वाला कार है। इस कार की कीमत की बात करें तो 4.93 लाख है। माइलेज की बात करें तो 21.79 kmpl की है

Maruti Alto

दोस्तों यह कार इंडिया का सबसे सस्ता कार है इस कार की कीमत 3.15 लाख है और इस कार में 5 सीट है। इस कार की माइलेज की बात करे तो 22.05 kmpl की है। इस कार की वजन 1185 kg है और इस कार में आपको 3 सिलेंडर देखने को मिलता है। और इंजन की बात करे तो F8D है और साथ में 69 Nm टार्क पैदा करता है

Renault Kwid

दोस्तों इस कार की लुक और डिज़ाइन बेहद दमदार है। लोग इस कार की दमदार माइलेज से काफी खुस है। अगर इस कार की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 4.64 Lakh है। इस कार में आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिलता है

जैसे की इस कार में आपको 20.7 to 22 kmpl देखने को मिलता है। और इस कार में 799 to 999 cc का इंजन है। यह कार 5 Seater है। इस कार में सफर करने में अलग ही मजा है

यह भी जरूर पढ़ें : Cheapest electric cars in india। देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार

Maruti suzuki alto 800

दोस्तों इस कार को कौन नहीं जानता ! क्यो की यह कार आपको इंडिया की हर गलिओं में देखने को मिलता है। दोस्तों कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.15 लाख है। यह कार आपको cng वर्जन में भी मिलता है। और CNG वैरिएंट की कीमत 4.70 लाख की है


और वही माइलेज की बात करें तो कंपनी 22 किलो मीटर per लीटर की दावा करता है। और यह कार आपको 40 hp की ऊर्जा और 60 NM का टार्क जनरेट करता है।

Hyundai santro

hyundai santro को भी भारत की हर कोने में बच्चा से लेकर बूढ़े तक जानते है। दोस्तों इस कार की लुक और डिज़ाइन बेहद दमदार है। लोग इस कार की लुक को काफी पसंद करते है। दोस्तों इस कार को इंडिया में फैमेली कार भी कहते है।

इस कार में आपको 2 वैरिएंट मिलता है पेट्रोल और CNG वर्जन में दोनों वर्जन में आपको 186 cc का इंजन देखने को मिलता है। दोस्तों इस कार में आपको कई फीचर्स भी देखनेको मिलता है।

दोस्तों यह कार 5 सीटर कार है। और कीमत की बात करे तो 4.47 लाख से सुरु होती है और 6 लाख तक जाती है

यह भी जरूर पढ़ें : EV charging solution 2022 Hindi | देखिए फास्ट चार्ज करने का तरीका

Maruti S-Presso

दोस्तों इस कार को इंडिया में बेस्ट बजट के लिस्ट में रखा जाता है क्यो की कीमत और फीचर्स और लुक बेहद दमदार है। लोग इस कार की लुक को काफी पसंद करते है। दोस्तों इस कार की कीमत की बात करे तो कीमत है 3.75 लाख के आस पास।

दोस्तों इस कार में आपको CNG और petrol दोनों इंजन ऑफर किया गया है। दोस्तों कंपनी यह दावा करता है की यह कार 21 kmpl की माइलेज देती है। दोस्तों इस कार में आपको 4 सीट देखने को मिलता है। इसमें आपको 55 लीटर की फ्यूल टैंक देखने को मिलती है।

Tata tiago

दोस्तों tata tiago को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्यो की यह कार की मिलेज और लुक बेहद दमदार होने के साथ साथ कीमत भी ज्यादा नहीं है। यह कार में आपको बेस्ट सेफ्टी के साथ साथ दमदार फीचर्स भी मिलता है। इस कार में आपको 1.3 लीटर की 3 पेट्रोल सिलेंडर और यह 86 BHP की पावर देता है और 115 NM की टॉर्क पैदा करता है। कीमत की बात करे तो कीमत 5 लाख है

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने 5 लाख से भी कम कीमत में मिलने वाली कार के बारे में जाना है अगर आपको कार खरीदना है तो इस लेख में डिटेल्स में बताया गया है। तो दोस्तों आशा करते है आपको यह लेख पढ़कर अच्छा लगा अगर अच्छा लगा हो तो जरूर लोगो में शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment