Facts About Honey Bee in Hindi। मधुमक्खी के बारे में रोचक बातें जानिए Hindigyan24

Facts About Honey Bee in Hindi। मधुमक्खी के बारे में रोचक बातें जानिए

Facts About Honey Bee in Hindi

Facts About Honey Bee in Hindi

दोस्तों हम सबने अपनी जीवन में कभी ना कभी तो मधुमक्खी देखा ही है। और कभी ना कभी तो मधुमक्खी का रस यानी की शहद खाया ही हैं। सहद कई काम में आने वाला चीज है जैसे की पूजा में काम लगता है। बच्चो को खिलाने के लिए काम में आता है। सहद कभी भी ख़राब नहीं होता यू कहे तो इसको आप हजारो लाखो साल तक रखे फिर भी ख़राब नहीं होगा।

तो दोस्तों आज हम इस लेख में मधुमखी के कुछ बेहद रोचक( Madhumakkhi ke rochak baten ) बातें जानेंगे। अगर आपको रोचक बातें(facts in hindi) पढ़ने में मजा आता है तो हमारे वेब साइट में बने रहे ताकि आपको ऐसे ही amazing facts के बारे में पता चल सके। तो चलिए आइये जानते है (Bee facts in hindi )

मधुमक्खी के बारे में रोचक तथ्य Facts About Honey Bee in Hindi

  • Amazing facts about honey bees दोस्तों मधुमक्खी के जो पंख होते है वह मात्र 1 सेकंड में 200 से ज्यादा हिलाती है
  • दोस्तों अगर आपको पता नहीं तो बतादे की मधुमखी अगर किसी को डंक मरती है तो वह खुद कुछ देर बाद मर जाती है
  • दोस्तों एक मधुमखी अपने लाइफ टाइम यानी की अपनी जीवन कल में सिर्फ 1 से 11 चम्मच सहद देता हैं
  • दोस्तों आपको बता दे की हर साल एक छत्ते में से करीब 25 से 40 किलो तक सहद निकला जा सकता है
  • दोस्तों मधुमखी ही एक ऐसा मक्खी हैं जो की मनुष्य के लिए खाने के चीज पैदा करती हैं
  • दोस्तों आपको जानकारी करदें को पहले पहले यानी की प्राचीन लोग अपना कर सहद जे जरिये भुक्तान करते थे
  • दोस्तों मधुमखी जन्म में ही सहद पैदा नहीं कर सकती उसको बुजुर्ग मक्खी सिखाता हैं सहद बनाने के तरीके
  • दोस्तों सुनने में अजीब लगेगा लेकिन मधुमखी पिछले 15 करोड़ साल से सिर्फ एक ही प्रकार का सहद बनाते आ रहा हैं
Facts About Honey Bee in Hindi
Facts About Honey Bee in Hindi
  • दोस्तों आपको बता दे की इंसानो के द्वारा मधु मक्खी पालन 4500 सालों से किया जा रहा है
  • दोस्तों सहद जितना गाढ़ा होता है उस सहद में उतना ही एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा ज्यादा पाया जाता हैं
  • About honey bees in hindi दोस्तों मधुमक्खी के डंक से उपचार भी किया जा सकता है
  • दोस्तों आयुर्बेद में सहद को एक औषधि माना गया है

यह भी जरूर पढ़े:

7 Most Dangerous Railway Tracks In Hindi | दुनिया के सबसे भयंकर रेलवेज ट्रैक, लोग यहाँ जाने से डरते हैं ,

Most Mysterious Things in The World In Hindi | इस रहस्यमय जगह से वैज्ञानिक हैं हैरान.

  • सहद से आप कई बीमारी के लिए प्रयोग कर सकते है
  • सहद कटने जलने और अन्य परेशानिओ के लिए सहद बेहद फायदेमंद होते है
  • दोस्तों आपको जानकारी करदें की सहद में एंटीसेप्टिक के गुण पाए जाते
  • दोस्तों आपको बता दे की गर्मी में एक मधुमक्खी हर दिन 2500 अंडे देती है
  • दोस्तों अगर आपको पता नहीं तो बता दे की नर मधुमक्खी का काम सिर्फ रानी मधुमक्खी को गर्भधारण करना हैं
  • दोस्तों गर्भधारण के बाद काम करने वाली मधुमक्खियां नर मधुमक्खी को मर डालता है
  • दोस्तों अगर आपको पता नहीं तो जानकारी करदें को एक मधुमक्खी के छत्ते में 3 प्रकार होते है
Facts About Honey Bee in Hindi
  • एक रानी मधुमक्खी और दूसरा नर मधुमक्खियां होती है और तीसरा फूल के रस लेकर आने वाले श्रमिक मधुमक्खियां होती हैं

Mysteries Of Amazon Forest in Hindi |अमेज़न जंगल का रहस्य जानके बैज्ञानिक भी हैरान है

  • दोस्तों आपको जानकारी करदें की रानी मधुमक्खी की कुल उम्र यानी की रानी की जीवन सिर्फ 5 साल की होती हैं
  • मधुमक्खियां नृत्य के जरिया एक दूसरे से बात करते हैं
  • दोस्तों आपको बता दे की एक कालोनी में करीब 50 से 60 हजार मधुमक्खियां होती हैं और उनमे सिर्फ एक रानी होती है
  • आपको बता दे की मधुमक्खी 25 से 30 KMPH की स्पीड से उड़ती हैं
  • दोस्तों अगर आपको बता नहीं तो मधुमक्खी का 5 आंखे होती हैं
  • और दोस्तों मधुमक्खी के कुल 6 पैर होते हैं

बुलेट ट्रेन इतनी तेज कैसे चलती है ? | How does a bullet train run so fast In Hindi.

  • दोस्तों छत्ते में मौजूद नर मधुमक्खी को ड्रोन भी कहा जाता है
  • दोस्तों अगर मधुमक्खी का डंक टूटता है तो वह मर जाती हैं
  • आपको बता दे की मधुमक्खी करीब 30 मिलियन वर्ष से पृथ्वी में हैं
  • आपको जानकारी करदें की एक मधुमक्खी के छत्ते में करीब 50 हजार मधुमक्खी रहती है

दोस्तों हमने मधुमक्खी के बारे में कुछ रोचक बातें जाने है अब जानते हैं सहद में पाए जाने वाले कुछ पोषक तत्व के बारे में

Nutritional composition of honey

Per 100 gPer 20 g serving
Energy (ऊर्जा )288 kcal/1229 kJ58 kcal/246 kJ
Fat (वसा)00
Carbohydrate (g) (कार्बोहाइड्रेट)76.415.3
fructose (g) (फलशर्करा)41.88.4
glucose (g) (शर्करा)34.66.9
Protein (g) (प्रोटीन )0.40.08
Water (g) (पानी )17.53.5
Facts About Honey Bee in Hindi

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Facts About Honey Bee in Hindi। मधुमक्खी के बारे में रोचक बातें (facts about bees) जानिए के बारे में बेहद बिस्तार से जाना हैं। दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो जरूर लोगो में शेयर करे, हमने इस लेख में सहद के Nutritional composition of honey के बारे में भी जाना हैं , यानि की सहद में कितने पोषक तत्व है यह भी जाना। आशा करता हु आपको यह लेख पसंद आया होगा धन्यबाद

FAQ

मधुमक्खी कितने दिन तक जीवित रहती है ?

मधुमक्खी सहद तैयार करती है और 45 दिन तक जीवित रहती है

रानी मधुमक्खी कितने अंडे देती है?

रानी मधुमक्खी एक बार में करीब 2500 अंडे देती है।

मधुमक्खी के काटने से क्या होता है?

अगर किसी को कटता है तो किसी को तेज दर्द होता है तो किसी की सूजन होता है और किसी को संक्रमण भी हो सकता है

Leave a Comment