Baal Aadhaar Card: बाल आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे आवेदन करें, Hindigyan24

Baal Aadhaar Card: बाल आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे आवेदन करें,

दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस लेख में आजकी इस लेख में हम आपको Baal Aadhaar Card Registration kaise kare इसके बारे में डिटेल्स से बताएंगे, लेकिन दोस्तों आप सभी को पता ही है की आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता, अगर aadhar card आपके पास है तो आप कोई भी काम आसानी से कर सकते है।

Baal Aadhaar Card

Baal Aadhaar Card

और आधार कार्ड किसी भी उम्र के लिए बनाया जा सकता है, अगर आपके घर में बच्चे है तो आप आसानी से आधार कार्ड बनवा सकते है, आधार कार्ड को UIDAI के तहत बाल आधार कार्ड जारी किया जाता है। आपको बता दे की bal aadhar card की रंग नीला होता है। और आप आसानी से ऑनलाइन की माध्यम से baal aadhar card Registration कर सकते है,

Baal Aadhaar Card Overview

PostBaal Aadhaar Card ragistration
Beneficiary5 year olds baby
Application ProcessOnline
Year5
web siteuidai.gov.in

दोस्तों केंद्र सरकार ने सभी 5 बर्षो तक की बच्चों के लिए बाल आधार अनिवार्य किया है, और यह बनवाना जरुरी है , आपको बता दे की 5 वर्ष पूरा होने के बाद बच्चो का आधार कार्ड की डेट ख़त्म हो जाएगा, और फिर से आधार चालू करने के लिए आपको आधार संसोधन केंद्र में जाना होगा और

Aadhar card se loan Kaise liya jaye | आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?

Post Office New Scheme In Hindi : मात्र 5 हजार महीने निवेश करने 3.5 लाख बना सकते है

वह से बायोमैट्रिक अपडेशन करवाना होगा और उसके बाद आपका आधार फिर से एक्टिव हो जाएगा आपको जानकारी करदें की बच्चो की नीला रंग का आधार कार्ड मिलेगा और यह कार्ड बनवाने के लिए वेब साइट में जाके बनवाना होगा

बाल आधार कार्ड क्यो बनवाया जाता है ?

दोस्तों अगर आप भारतीय है तो आपके पास आधार कार्ड होना बेहद जरुरी है, और आधार कार्ड यूनिक आईडेंटिफिकेशन आईडी होता है। और अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कोई भी सरकारी योजना और अन्य काम नहीं कर सकते है। और बाल आधार कार्ड इस लिए बनवाया जाता है की बच्चों के स्कूल एड्मिशन के लिए और

अन्य कई कामो के लिए और साथ में अन्य लाभ लेने के लिए बाल आधार कार्ड यानि नीला आधार कार्ड बनवाया जाता है। और यह एक ऐसा दस्तावेज है की यह सभी बच्चो की पहचान कार्य करता है

बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज और पात्रता क्या है ?

बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज और पात्रता जानना बेहद जरुरी है आइये जानते है

  • पांच वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे की Baal Aadhaar Card बनेगा
  • birth certificate
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • पते प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बाल आधार कार्ड कैसे बनायें ( Baal aadhar card kaise banwaye )

  • दोस्तों बाल आधार कार्ड बावने के लिए सबसे पहले आपको माता-पिता को UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है
  • उसके बाद get Aadhar में Book an Appointment दिखाई देगा वहां क्लिक करना है
  • उसके बाद आधार कार्ड बनवाने के लिए सिटी और लोकेशन का चुनाव करना है
  • उसके बाद proceed to book appointment में क्लिक करना है यह क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा
  • उसके बाद फॉर्म में मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को डालना है और सेंड otp में क्लिक करना है
  • उसके बाद फॉर्म में otp वाले जगह में otp डालना है और ओटीपी प्रोसीड में क्लिक करना है
  • उसके बाद अपॉइंटमेंट की तिथि को बुक करके अपॉइंटमेंट की तिथि के दिन आधार सेण्टर में जाना है
  • और आधार सेण्टर में जाने के बाद आपका बच्चा का आधार कार्ड बन जयेगा

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने baal aadhar card kaise banaen कैसे करें इसके बारे में डिटेल्स से जाना है, अगर आप अपनी बच्चो के लिए बाल आधार बनवाना चाहते है तो बताये गए तरीके से आसानी से बाल आधार कार्ड बनवा सकते है। तो दोस्तों ऐसे ही जानकारी लेने के लिए हमारे इस वेब साइट में विजिट करते रहें

FAQ

छोटे बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनेगा?

माता-पिता को UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है
get Aadhar में Book an Appointment में क्लिक करें
सिटी और लोकेशन का चुनाव करना है
proceed to book appointment में क्लिक करें और यह क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा
फॉर्म में मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को डालना है और सेंड otp में क्लिक करें
otp वाले जगह में otp डालना है और ओटीपी प्रोसीड में क्लिक करना है
अपॉइंटमेंट की तिथि को बुक करके अपॉइंटमेंट की तिथि के दिन आधार सेण्टर में जाना है
और आधार सेण्टर में जाने के बाद आपका बच्चा का आधार कार्ड बन जयेगा

बच्चों का आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

uidai.gov.in में जाये और Download Aadhaar में क्लिक करें। अपना आधार नंबर डालें और Send OTP सिलेक्ट करें। रजिस्टर मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा बॉक्स में भरें। और डाउनलोड करें

आधार कार्ड कितने दिन में तैयार हो जाता है?

90 days

Leave a Comment