B Pharma Ki Fees Kitni Hai ? बी फार्मा की फीस कितना है ? Hindigyan24

B Pharma Ki Fees Kitni Hai ? बी फार्मा की फीस कितना है ?

B Pharma Ki Fees Kitni Hai

B Pharma Ki Fees Kitni Hai ?

दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की b farmasi kya h ? तो आपको बता दे की बी फार्मा फार्मेसी की छेत्र में बैचलर डिग्री का एक कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट को दवाओं, औषधियो के बारे में पढ़ाया जाता है।

इसके साथ साथ इस कोर्स में किस मरीज को कौन सी दवा देना है इसके बारे में भी जानकारी दिया जाता है। इस कोर्स को बैचलर ऑफ़ फार्मेसी के नाम से भी जाना जाता है , इस कोर्स को चिकित्सा से जोड़ा जाता है।

कई लोगो का यह भी सवाल होता है की B pharma kitne sal ka hai तो आपको बता दे की यह 4 साल की कोर्स होता है। तो चलिए जानते है b pharm course details in hindi में

बी फार्मा की फीस कितना है ? b pharma ki fees

जो भी स्टूडेंट फार्मा पढ़ना चाहते है उनका अक्सर यह सवाल होता है की b pharma karne me kitna paisa lagta hai तो दोस्तों आपको बता दे की सभी कॉलेज की फी अलग अलग होता है। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है

तो 20 हजार से लेकर 1,25,000 रूपये तक हर साल लगता है। और वही अगर सरकारी कॉलेज से पढ़ते है तो वहां थोड़ा कम लगता है लेकिन इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है

यह भी पढ़े : MBBS कितने साल का होता है ?

B’Pharma में सब्जेक्ट क्या होता है ?

  • ह्यूमन एनाटोमी और फिजियोलॉजी
  • बायो केमिस्ट्री
  • फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी
  • फार्मास्युटिकल मैथ और बायोटास्टिस्टिक्स

B’Pharma के लिए इंडिया में कॉलेज

College NameAdress
Manipal College of Pharmaceutical ScienceManipal
Jamia Hamdard Universitydelhi
Poona College of PharmacyPoorne
Madras Medical Collegechennai
National Institute of Pharmaceutical Education and Researchmohali
Integral Universitylucknow

बी फार्मा करने के बाद क्या करे?

कई स्टूडेंट बीफार्मा तो कर लेते है लेकिन बीफार्मा करने के बाद क्या करे यह तय नहीं कर पाते है तो दोस्तों आपको बता दे की अगर आप b फार्मा कर चुके है तो आप कई सारे छेत्र में काम कर सकते है जैसे की हमने निचे लिखे है

  • Health pharmacy
  • Drug administration
  • Technical pharmacy
  • Drug therapist
  • Medical transcription
  • Drug manufacturing
  • Drug analyst
  • Professor
  • Drug inspector
  • Drug technician

बी फार्मा करने के लिए योग्यता क्या है ?

बीफार्मा की पढाई करने के लिए आपको सबसे पहले तो 12 th पास करना होगा। उसके बाद आपको इस कोर्स में भरना मिलेगा। क्यो की दोस्तों b pharma एक बैचलर डिग्री की कोर्स है। और इसी लिए इस कोर्स को करने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट 50% मार्क लाना बेहद जरुरी होता है।

कितने साल की कोर्स है B’Pharma ?

सभी स्टूडेंट को यह जानना चाहते है की B’Pharma kitne saal ka hai तो आपको बता दे की यह कोर्स कुल चार साल की होती है। और इस कोर्स में 6 से 8 सेमेस्टर में रखा गया है। और इस 6 से 8 सेमेस्टर को पास करने के लिए आपको हर 6 महीने में एग्जाम देना होता है। और आपको सभी सेमेस्टर को पास करना जरुरी है

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने आपको B Pharma Ki Fees Kitni Hai ? बी फार्मा की फीस कितना है ? इसके बारे में पूरी जानकरी दिया है। कई लोग स्टूडेंट 12th पास के बाद यह B Pharma course करना चाहते है। लेकिन इसके बारे में पूरी डिटेल्स नहीं मिल पाता है इसी लिए हमने आपको इस लेख में पूरी जानकारी दिया है। अगर आपने अच्छे से लेख को पढ़ा है तो आपको सभी डिटेल्स में जानकारी मिल चूका है। आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा , ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साइट में विजिट करते रहें।

FAQ

बी फार्मा की फीस कितना है ?

सभी कॉलेज की फी अलग अलग होता है। और अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते है
तो 20 हजार से लेकर 1,25,000 रूपये तक हर साल लगता है। और वही अगर सरकारी कॉलेज से पढ़ते है तो वहां थोड़ा कम लगता है

बी फार्मा कोर्स में कितना खर्च आता है?

सरकारी कॉलेज में फीस 15,000 से लेकर 40,000 है और वहीं private college में फीस 60,000 से लेकर 1,00,000 तक है

बी फार्मा करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

इसके लिए आपको सब्जेक्ट में पास होना जरुरी है जैसे की भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / गणित के साथ 12 वीं कक्षा में 50% – 60% आने चाहिए और सभी सब्जेक्ट में पास होना जरुरी है

बी फार्मा कितने साल का कोर्स है?

बी फार्मा 4 साल का कोर्स है?

भारत में बी फार्मा के लिए कौन सा कॉलेज बेस्ट है?

इसके बारमे हमने लेख में लिखा है देख सकते है भारत के टॉप कॉलेज के नाम

Leave a Comment