Acidity Treatment At Home In Hindi | एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए करें यह Hindigyan24

Acidity Treatment At Home In Hindi | एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए करें यह

Acidity Treatment At Home In Hindi

Acidity Treatment At Home In Hindi

अक्सर लोग पेट की समस्या से परेशान होते है चाहे वह गैस हो या अन्य पेट की बीमारी। लेकिन आजकी इस ब्लॉग में हम आपको acidity solution in hindi के बारे में जानकारी देने वाले अगर आप इस ब्लॉग में अंतिम तक बने रहते है तो आपको acidity treatment in hindi के बारे में जानने को मिलेगा।

गैस्ट्रिक एक बेहद ही ख़राब बीमारी है। गैस्ट्रिक की वजह से कई बार गन्दकी फैलती है और सर्मिंदगी होने लगती है। लेकिन अगर पेट में गैस बना हुवा है तो बाहर निकालना जरुरी होता है नहीं तो स्वस्थ समस्या देखने को मिलता है। तो दोस्तों आइये जानते है गैस बनने की कारण और उपचार और नुस्खे के बारे में

पेट में गैस का कारण (Cause Of Gas In Stomach)

दोस्तों पेट में गैस बनने के कई कारण होते है और गैस बनने के मुख्य कारण यह भी है की जब पेट में बैक्टीरिया उन कार्बोहाइड्रेट को उत्तेजित कर देते हैं जो छोटी आंत में ठीक से पच न पाए हों, और आपको बता दे की अगर आप ज्यादा फाइबर वाली खाना खाते है तो ऐसा होता है। जैसे की फल, सब्जियां, साबुत अनाज, सेम और दालें दोस्तों अगर आपको ऐसा समस्या है तो आपको समाये में इलाज करना होगा नहीं तो आपको आगे चल के परेशानी या बड़ी बीमारी हो सकता है। लेकिन आज हम आपको acidity home remedies hindi के बारे में बताएँगे

तो दोस्तों फार्मेसी से दबाइयाँ खरीदने के अलावा घर पर ही acidity ka gharelu upchar कर सकते है आइये जानते है

एसिडिटी के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies For Acidity)

Baking Soda : बेकिंग सोडा से पेट में मौजूद एसिडिटी को कम किया जा सकता है। इसके लिए आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा एक गिलास पानी में अच्छे से मिलाकर आराम आराम से पीना है और हाँ ज्यादा मात्रा में ना पिए। अधिक मात्रा में पिने से समस्या हो सकता है।


अदरक: अदरक में एक औषधि गुण होता है। और इससे पाचन तंत्र को शांत करने में और एसिडिटी को कम करने में मदत करता है। अदरक का सेवन आप चाय में डालकर कर सकते है। या फिर खाने में भी कर सकते है इससे आपको तुरंत राहत मिलता है , या फिर एक टुकड़े को चबा के खा सकते है

सेब का सिरका : सेब का सिरका एसिडिटी के लिए बेहद फायदेमंद है यह एसिडिटी को कण्ट्रोल करने में मदत करता है। एक चम्मच सेब का सिरका एक गिलास पानी में मिक्स करके खाना खाने से पहले पियें

सौंफ: सौफ के कई सारे फायदे होते है ऐसे ही एसिडिटी के लिए भी सौफ के फायदे है। सौफ acid reflux को कम करने में मदत करता है। खाना खाने के बाद सौंफ खा सकते है

केला: एसिडिटी को कण्ट्रोल करने के लिए केला का सेवन किया जा सकता है क्यो की केला में potassium का अच्छा स्रोत होता है। और यह पेट की एसिडिटी को कण्ट्रोल करने में मदत करता है। अगर आप रोज एक पका हुवा केला खातें है तो आपको एसिडिटी का प्रॉब्लम कम होने लगता है।

नारियल पानी: नारीवल पानी का सेवन करने से भी एसिडिटी को कम किया जा सकता है। खाना खाने के बाद एक गिलास नरिवल पानी का सेवन करने से एसिडिटी का समस्या कम हो सकता है

नोट: दोस्तों अगर आपको गैस्ट्रिक की अधिक समस्या है तो आपको हमेसा professional healthcare से सलाह लेना जरुरी है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने Acidity Treatment At Home In Hindi | एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए करें यह , के बारे में जाना है। अगर आपको सामान्य गैस्ट्रिक की समस्या है तो आप अपने घर में ही gastrik ki gharelu nuskhe बना के पि सकते है। इससे आपको कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है क्यो की हमने जो ब्लॉग में दिया है वह सभी प्राकृतिक औषधि है। फिर भी अगर आपको अधिक गैस की समस्या है तो आपको डॉक्टर्स की सलाह लेना जरुरी है। ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे इस साइट में विजिट करते रहें

यह भी पढ़ें:

Disclaimer: इस ब्लॉग में लिखा गया आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी देता है। इसमें किसी भी प्रकार की योग्य चिकित्सा राय सलाह नहीं देता है। अधिक जानकारी लेने के लिए आपको किसी भी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से सलाह लेना होगा। hindigyan24 इन सभी जानकारी के लिए जिम्मेदार का दवा नहीं करता।

FAQ

एसिडिटी से तुरंत राहत कैसे पाएं ?

अगर आपको अधिक गैस्ट्रिक का समस्या है तो ठंडे दूध के साथ केले का सेवन करने से तुरंत राहत मिल सकता है

एसिडिटी की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

अजवायन
आंवला
तुलसी की पत्त‍ियां
जीरा
हल्दी

Leave a Comment