
Aadhar Card Se Pan Card Download
कई बार ऐसा होता है की हम अपना पैन कार्ड को कही रखकर भूल जाते है या फिर कही खो जाता है , ऐसे में हम काफी परेशान होते है। लेकिन इसी परेशानी का हल लेकर आया हु जी हाँ दोस्तों आजकी इस लेख में हम आपको Aadhar Card Se Pan Card download kaise karen इसके बारे में जानकारी देंगे। और यह काम आप अपने घर में बैठकर कर सकते है। तो चलिए डिटेल्स से जानते है
पैन कार्ड क्यो जरुरी है ? Why is PAN card necessary?
पैन कार्ड एक बेहद ही जरुरी दस्तावेज है। पैन कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता जैसे अगर बैंक में खाता खोलना है तो पैन कार्ड की आवश्यक होती है , या फिर किसी दस्तावेज के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यक होता है। अगर शेयर मार्केट में पैसा लगा रहे है
तो भी बिना पैन कार्ड के कोई काम काम नहीं होगा। इसी लिए आजके समय में हर किसी के पास पैन कार्ड होना जरुरी है। पैन कार्ड को एक पहिचान के रूप में भी देखा जा सकता है
Aadhaar Card Se PAN Card download Kaise Nikale In Hindi
दोस्तों अगर आप आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक साइट में जाना होगा। incometax.gov.in । हमने निचे डाउनलोड करने के लिए एक एक स्टेप दिया है जान सकते है।
- सबसे पहले आपको Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद साइट में Quick Links का ऑप्शन दिखाई देगा उसके निचे Instant E-PAN दिखाई देगा वहां पर क्लिक करदेना है
- उसके बाद आपको Check Status / Download PAN का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके निचे Continue में क्लिक करना है
- उसके बाद Aadhaar Card Number को डालके Continue पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद आपको अपना फ़ोन और आधार लिंक फ़ोन नंबर में otp आएगा otp को डालने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद Download E-PAN का ऑप्शन आएगा इसपर क्लिक करना है
- उसके बाद आपका पैन कार्ड का पीडीएफ़ फाइल आएगा अब आप डाउनलोड कर सकते है
निष्कर्ष
जैसे की हमने आपको बेहद ही आसान तरीके से Aadhar Card Se Pan Card Download। आधार कार्ड से पैन कार्ड ऐसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताया है , अगर आपका आधार से पैन कार्ड लिंक है तो आप ऐसे ही आसानी से अपना खोया हुवा पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है आधार कार्ड के मदत से , तो दोस्तों ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमरे इस साइट में विजिट करते रहे
यह भी जरूर पढ़ें:
- Fasal bima yojana benefits: किसान अपना फसल का सुरक्षा करने के लिए PMFBY में इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन
- Sukanya samriddhi yojana : सुकन्या समृद्धि योजना के तहत चमकेगी बेटी की किस्मत, 15 लाख का होगा मुनाफा
FAQ
आधार कार्ड से पैन कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
इसके बारे में पूरी जानकारी हमने साइट में दिए है देख सकते है
आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे ऑनलाइन निकाले ?
इसके लिए आपका आधार और पैन कार्ड लिंक होना होगा और उसके बाद आपको आधार कार्ड की साइट में जाना है और आधार नंबर डालने के बाद पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके बारे में हमने डिटेल्स से ब्लॉग में लिखा है देख सकते है
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधार की वेबसाइट में जाना है , और आपके फ़ोन क्रोम का ब्राउज़र होना जरुरी है यही से जा सकते है , उसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालके पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। इसके बारे में हमने डिटेल्स से ब्लॉग में लिखा देख सकते है