5 Business Ideas For Rural Areas in Hindi। ग्रामीण इलाके के लिए 5 बिजनेस आइडिया Hindigyan24

5 Business Ideas For Rural Areas in Hindi। ग्रामीण इलाके के लिए 5 बिजनेस आइडिया

5 Business Ideas For Rural Areas in Hindi

5 Business Ideas For Rural Areas in Hindi

Business ideas: दोस्तों गांव घर में कई सारे शिक्षित युवा रोजगार के लिए बेहद परेशान होतें है। कई सारे युवा कहते है की गांव में रोजगार नहीं है। गांव के युवा कहते है की अगर ज्यादा पैसा है तो सहर जाके अच्छा सा कोई बिजनेस कर सकते है। और गांव घर के युवा सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते है लेकिन नहीं निकल पता है। ऐसे लगता है की गांव में कोई रोजगार नहीं हैं। लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है। दोस्तों गांव यानि की ग्रामीण जगहों में भी बहुत सारे रोजगार होते है। बस करना चाहिए।

Top Business Ideas in India 2022 | सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस | Business idea in hindi

तो दोस्तों आजकी यह लेख उन सभी गांव घर में रहने वाले युवा के लिए हैं जो यह सोचते है की गांव की कोई बिजनेस नहीं हो सकता है। दोस्तों आपको बता दे की कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। अगर उस काम को मन से और लगन सील होके किया जाये तो छोटे काम से ही आप सेठ बन सकते है। इस लेख में आपको गांव में किये जाने वाले 5 बिजनेस आईडिया ( village business idea ) के बारे में बताया जांयगा जिससे आपको प्रेरणा मिलेगी और आप उस काम को सुरु कर सकते है। तो चलिए दोस्तों जानते है डिटेल्स में।

बीज भंडार (seed store) का कारोबार

दोस्तों गांव घर में ज्यादातर खेती पाती, सब्जी की खेती किया जाता है , ऐसे में पिछले कई सालो में किसानो को अच्छे बीज का मांग ज्यादा होता आ रहा है। और हर किसान उन्नत प्रकार के बीज लेना पसंद करते है , दोस्तों आपको बता दे की गांव में बीज भंडार की बिजनेस काफी अच्छा है और मुनाफा भी होता है।

इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ेगा आप सिर्फ 50 हजार या एक लाख से भी सुरु कर सकते है।

दोस्तों आपको बता दे की अगर आपके पास अच्छे किस्म के बीज है तो सभी गांव घर के और अन्य गांव के लोग आपकी दुकान से ही बीज ले लेजायेंगे। तो अगर आप गांव में ही बिजनेस करना चाहते है तो बीज भंडार की बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

दूध डेयरी का कारोबार dairy business

दोस्तों अगर आपके पास लोगन और मेहनत करने की आदत है तो आप दूध डेरी (milk dairy) का बिजनेस खोल सकते है। अगर आपके पास गांव में थोड़ा सा जमीन है तो आप भैस पालन करके दूध का सप्लाई करके बेहद अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। लोग गांव में भैस पालन करके महीने का 50 से 60 हजार महीने कमा रहे है। अगर दोस्तों आपमें पशु पालन की रूचि है तो यह बिजनेस आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। दोस्तों दूध को आप मार्केट में बेच कर आसानी से पैसा कमा सकते है।

Kadaknath murga farming | कड़कनाथ मुर्गी का व्यापार है करोड़ों का | इसका डिमांड ज्यादा है, जानिए पालने के तरीके

और कई जगहों में तो दूध लेने के लिए गांव गांव में लोग आते है और आप घर बैठे दूध बेच के पैसा कमा सकते है। इसी तरह होटल और चाय बनाने वाले दुकान में भी आसानी से दूध की डिमांड होता है। दूध रोजाना उपयोग किया जाने वाला चीज है। दोस्तों अगर आप मेहनत से इसी काम को अच्छे से करेंगे तो आपको बहार जाने की आवश्यक नहीं पड़ेगा और आप घर बैठे ही पैसा काम सकते है।

सब्जी खेती बिजनेस farming business idea

दोस्तों अगर आप को खेती पति में रूचि है तो आप सब्जी खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। दोस्तों सब्जी खेती करके आप लाखो की इनकम लें सकते है। दोस्तों खेती करने के लिए आपके पास अच्छा सा जमीन और पानी और बिजली की सुविधा होना चाहिए। दोस्तों अगर आप professional रूप से सब्जी करते है तो आप अपनी सब्जी को बहार के मार्केट ने सप्लाई करके बेहद अच्छा इनकम कमा सकते है।

दोस्तों सब्जी के साथ साथ आप फल की खेती भी कर सकते है। दोस्तों अगर आपको सब्जी खेती करने का रूचि है लेकिन आप को पता नहीं कैसे करे तो आप कई संस्था से सिख सकते है, इसके साथ पहले बार कर रहे है तो आपको कुछ परेशानी भी हो सकता है लेकिन बाद में एक्सपर्ट होने के बाद आपको यह काम काफी अच्छा लगेगा , सब्जी खेती करके लोग लाखो कमा रहा है ,

सिलाई का बिजनेस tailoring business ideas

दोस्तों अगर आपको टेलरिंग का काम आता है तो आप बेहद अच्छा खासा पैसा कमा सकते है , कई बार गांव घर में कपडे सिलने वाले दुकान नहीं होने की वजह से कई लोग गांव से बहार कपडे सिलने जाते है , इसी तरह अगर आप अपने गांव में टेलरिंग की दुकान खोलते है तो , यकीं करिये आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है , लोग टेलरिंग करके महीने के 30 से 40 हजार बना रहे है। गांव घर में कपडे सिलने के लिए बहुत सारे लोग आते है

जैसे की बच्चो के लिए कपडे और लड़किओं के लिए कपडे बूढ़े के लिए कपडे इस तरह के बहुत सारे ग्राहक होते है , और जब शादी की सीजन आता है तो यहाँ भी बेहद अच्छे तरीके से दुकान चलता है , क्यो शादी में नए नए कपडे सिलने लोग आते है।
इसी तरह दोस्तों अगर आप घर में ही कपडे सिलते है तो भी बहुत सारे ग्रहक आते है , तो अगर आप घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो आप यह काम कर सकते है

मशरुम के खेती Mushroom farming hindi

दोस्तों अगर आप को फार्मिंग में ज्यादा रूचि है तो आप मशरुम फार्मिंग कर सकते है , रोजाना मशरुम की डिमांड बढ़ती रह्ती है। तो आप अगर अच्छा खासा पैसा कामना चाहते है तो आपको मशरुम की खेती करनी चाहिए , दोस्तों आपको बता दे की मशरुम बहुत प्रकार के होते जैसे की ओएस्टर मशरुम , बटन मशरुम , और मिल्की मशरुम , ओएस्टर मशरुम की खेती काफी आसान है और इस में लगत बेहद काम और मुनाफा ज्यादा है ,

Oyster mushroom ki kheti kaise kare in hindi l घर पर उगाये ओएस्टर मशरुम

अगर आपके पास थोड़ी सी भी जमीन है तो आप महीने के 50 से 60 हजार कमा सकते है। मशरुम के खेती करने के लिए आपको सिर्फ पुवाल और बीज की आवश्यक होती है , इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए यहाँ क्लिक करे Click here

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने 5 Business Ideas For Rural Areas in Hindi। ग्रामीण इलाके के लिए 10 बिजनेस आइडिया के बारे में बात किया है जो आप अपने गांव में ही रह कर कर सकते है , आपको बहार जाने की कोई आवश्यक नहीं , दोस्तों इस बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना है कम लागत में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ,तो दोस्तों आशा करता हु आपको यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो जरूर शेयर करे , धन्यवाद

2 thoughts on “5 Business Ideas For Rural Areas in Hindi। ग्रामीण इलाके के लिए 5 बिजनेस आइडिया”

Leave a Comment